Lamborghini Huracan के नौ साल बेमिसाल, भारत में बिकीं 150 सुपर कारें
Lamborghini Huracan इस कार को भारतीय बाजार में प्रीमियम लुक के तहत बनाया गया है। इसके साथ ही ये भारत में Lamborghini के फैन्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो रही है। आपको बता दें Lamborghini Huracan का रिप्लेसमेंट अगले साल आएगा और इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है।इस सुपरकार की अब तक 150 कारें सेल कर चुकी है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Lamborghini जिसका नाम सुनते ही लोगों के आंखों में चमक सी उठती है। ये कार कई लोगों की ड्रीम कार है। लेम्बोर्गिनी न केवल कारों की एक यूनिट्स बनाती है बल्कि भारतीय बाजार में इसका अच्छा -खासा मार्केट भी है। भारत में सबसे अधिक मांग वाली ब्रांड में से एक Lamborghini है। Lamborghini की सबसे दमदार पेशकश अब तक की उरुस सुपर एसयूवी है, कंपनी की दूसरी सबसे सफल पेशकश Huracan है। आपको बता दें, हाल के दिनों में Huracan ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। आपको बता दें, इस सुपरकार की अब तक 150 कारें सेल कर चुकी है।
Lamborghini Huracan
Lamborghini Huracan नौ साल पहले 2014 में अपनी वैश्विक शुरुआत के तुरंत बाद भारतीय बाजार में आई थी। इसके बाद स्पाइडर आई। आपको बता दें, रियर-व्हील ड्राइव Huracan Performance और Huracan Performance स्पाइडर क्रमशः 2016 और 2018 में आए। कंपनी ने इसमें मिडलाइफ अपडेट दिया था। इसके बाद कंपनी हुराकैन ईवीओ कूप और स्पाइडर 2019 की तुलना में कॉस्मेटिक और पावर अपग्रेड के साथ लेकर आई। वहीं Lamborghini Huracan Tecnica अब 2024 तक मॉडल की बिक्री के साथ ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है।
Huracan Tecnica और Huracan Sterrato
Lamborghini Huracan को 2021 में एसटीओ (सुपर ट्रोफियो ओमोलोगाटा) वेरिएंट के साथ इसे आगे बढ़ाया गया , जो ब्रांड की रेसकार का एक सड़क -कानून वाली वेरिएंट लेकर आई।मॉडल के प्रोडक्शन रन के अंत में, ये अपडेट होकर 2022 में Huracan Tecnica और Huracan Sterrato के साथ आई। बाद वाले में ग्राउंड क्लीयरेंस और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ सुपर कार का पहला ऑल-टेरेन वेरिएंट लेकर आया गया जो भारतीय बाजार में काफी दमदार है।
एक तरह से पहचान के रूप में बन गई
Huracan की सफलता को नौ साल हो गए, इसे 12 रोड और तीन रेसिंग वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। लेम्बोर्गिनी हुराकैन डिजाइन, इंजीनियरिंग और प्रदर्शन में ब्रांड की एक तरह से पहचान के रूप में बन गई। इस कार को भारतीय बाजार में प्रीमियम लुक के तहत बनाया गया है। इसके साथ ही ये भारत में Lamborghini के फैन्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो रही है। आपको बता दें, Lamborghini Huracan का रिप्लेसमेंट अगले साल आएगा और इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।