Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है दुनिया की पहली रोबॉटिक हाइपर कार Koenigsegg Regera

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 06:42 PM (IST)

    स्वीडन की लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी कोनिगसेग ने अपनी इनोवेटिव हाइपरकार रेगेरा को 2015 में जिनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था ...और पढ़ें

    Hero Image
    ये है दुनिया की पहली रोबॉटिक हाइपर कार Koenigsegg Regera

    नई दिल्ली। स्वीडन की लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी कोनिगसेग ने अपनी इनोवेटिव हाइपरकार रेगेरा को 2015 में जिनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था। अब 2017 में कंपनी इस हाइब्रिड हाइपरकार की दो यूनिट्स बाजार में उतारेगी। यह दुनिया की पहली ऑटोस्किन रोबोटिक कार होगी जिसका हर एक पार्ट बटन दबाने पर ऑपरेट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेगेरा में लगा मल्टगियर ट्रांसमिशन इस कार को सभी लग्जरी स्पोर्ट्स कार से अलग बनाता है। इसके साथ ही इस कार में डायरेक्ट ड्राइव वाला फीचर दिया गया है जो कि हाइड्रलिक कपलिंग कार के दमदार इंजन पहियों से जोड़ता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस कार के इंजन में तीन इलेक्ट्रिल मोटर दिए गए हैं। जिनमें से सिर्फ दो इंजन पिछले पहियों के लिए हैं। स्पीड कम होने पर इस कार का इलेक्ट्रिव ड्राइव काम करना शुरू कर देता है। इस कार का टॉप माउंटेड रियर विंग दुनिया की सभी कारों की तुलना में सबसे आगे है।

    रेगेरा हाइपरकार में ट्विनचार्ज्ड 5.0 लीटर का वी-8 सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 1500bhp की पावर जनरेट करता है। 0 से 300 किमी की रफ्तार पकड़ने में इस कार को महज 10 सेकंड का वक्त लगेगा। इस कार की टॉप स्पीड 400kmph होगी। कोनिगसेग इस कार की सिर्फ 80 यूनिट्स ही बनाएगी। आपको बता दें कंपनी ने पहले इतनी संख्या में कोई कार नहीं बनाई हैं। 

    इसे भी पढ़ें:- कावासाकी निंजा 250 में मिलेगा फोर-सिलेंडर मिल इंजन

    इसे भी पढ़ें:- निसान खरीदिये और लंदन जाइए, एक लाख रुपए तक का डिस्काउंट भी पाइए