Kia Syros के X Line वेरिएंट को ला सकती है कंपनी, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें कब तक हो सकती है लॉन्च
Kia Syros X Line Kia की ओर से ऑफर की जा रही सबसे नई गाड़ी Kia Syros की कीमतों की घोषणा जल्द होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी के X Line वर्जन को भी ला सकती है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। Kia की ओर से इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता Kia की ओर से भारत में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में Kia Syros की कीमतों की घोषणा करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस एसयूवी के नए वेरिएंट को भी बाजार में लाया जा सकता है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसके नए वेरिएंट को कब तक लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
आ सकता है Kia Syros का नया वेरिएंट
किआ की ओर से सिरोस एसयूवी को सब फोर मीटर सेगमेंट में लाया गया है। इस गाड़ी को अभी तक छह वेरिएंट्स, दो इंजन और तीन ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ लाया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसके एक और वेरिएंट को लाने की तैयारी कर रही है। जिसे X Line नाम से लाया जा सकता है।
कब तक आ सकता है Kia Syros X Line वेरिएंट
किआ की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सिरोस के नए वेरिएंट के तौर पर लाए जाने वाले X Line को इस साल के आखिरी या फेस्टिव सीजन तक ऑफर किया जाए।
कैसे होंगे फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक Kia Syros के टॉप वेरिएंट के तौर पर HTX+(O) को ऑफर किया जा रहा है। इसी वेरिएंट से मिलते हुुए फीचर्स के साथ X Line को लाया जा सकता है। जिसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें भी ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, 30 इंच ट्रिनिटी डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, Level-2 ADAS, छह एयरबैग जैसे कई फीचर्स को दिया जा सकता है।
कितना दमदार होगा इंजन
कंपनी की ओर से नए वेरिएंट X Line को भी दो इंजन के विकल्प के साथ लाया जा सकता है। जिसमें एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिससे इसे 118 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। वहीं दूसरे इंजन के विकल्प के तौर पर 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया जा सकता है जिससे इसे 114 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। पेट्रोल इंजन के साथ 7स्पीड डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 6स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
Kia Syros को सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में लाया जा रहा है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Maruti Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Skoda Kylaq जैसी एसयूवी के साथ होता है। लेकिन इसके X Line वेरिएंट का सीधा मुकाबला Hyundai Venue N Line के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।