Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros SUV के लॉन्‍च से पहले जारी हुआ पांचवां टीजर, मिल रही गाड़ी के कई फीचर्स की जानकारी

    Kia Syros SUV को 19 दिसंबर 2024 को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। लॉन्‍च से पहले सोशल मीडिया पर किआ की ओर से एसयूवी का पांचवां टीजर जारी किया गया है। नए टीजर में किस तरह की जानकारी मिल रही है। इससे पहले जारी हुए टीजर में किन फीचर्स की जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 17 Dec 2024 05:57 AM (IST)
    Hero Image
    किआ साइरोस एसयूवी का पांचवां टीजर जारी हो गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन एसयूवी और एमपीवी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से 19 दिसंबर 2024 को नई एसयूवी के तौर पर Kia Syros SUV को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। लॉन्‍च से पहले पांचवें टीजर को जारी किया गया है। इसमें किस तरह की जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी हुआ पांचवा टीजर

    Kia Syros SUV के लॉन्‍च से पहले कंपनी की ओर से इसका पांचवां टीजर जारी कर दिया गया है। नए टीजर में गाड़ी के नए रंग के साथ ही कुछ और फीचर्स की जानकारी मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- Kia Syros SUV Launch: इस हफ्ते में लॉन्‍च होगी नई SUV, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, होगा Nexon से लेकर Kylaq से मुकाबला

    क्‍या मिली जानकारी

    किआ की ओर से जारी किए गए चार टीजर में गाड़ी को डार्क थीम में दिखाया गया था। लेकिन पांचवें टीजर में गाड़ी के प्रोडक्‍शन वर्जन की झलक दिखाई गई है। कुछ सेकेंड के नए वीडियो में एसयूवी के फ्रंट, साइड की झलक के साथ ही पैनोरमिक सनरूफ और रियर में टेल लाइट्स की जानकारी मिल रही है।

    पहले के टीजर में मिल चुकी हैं ये जानकारियां

    कंपनी की ओर से पहले भी कई टीजर जारी किए गए हैं। जिनमें इसके कई फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। पहले जारी हुए चारों टीजर में इसकी रिक्‍लाइनिंग रियर सीट के अलावा सिंगल टोन इंटीरियर, एंबिएंट लाइट्स, रियर एसी वेंट्स, चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्‍यूरीफायर, 360 डिग्री कैमरा, ADAS जैसे फीचर्स सहित कुछ और फीचर्स की जानकारी मिल रही है।

    कितना दमदार होगा इंजन

    आधिकारिक तौर पर इसके इंजन के बारे में जानकारी तो लॉन्‍च के समय ही मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसमें दो इंजन के विकल्‍प दिए जा सकते हैं। जिनमें एक इंजन 1.2 लीटर की क्षमता का होगा और दूसरे इंजन के तौर पर टर्बो का विकल्‍प दिया जा सकता है।

    कितने रंगों और वेरिएंट का मिल सकता है विकल्‍प

    किआ की ओर से नई एसयूवी को आठ रंगों के विकल्‍प में लाया जा सकता है। जिनमें Frost Blue, Pewter Olive, Aurora Black Pearl, Intense Red, Gravity Grey, Imperial Blue, Sparkling Silver, and Glacier White Pearl जैसे रंग शामिल हैं। इसके साथ ही एसयूवी को HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX (O) और HTX+ जैसे छह वेरिएंट्स के विकल्‍प में लाया जा सकता है। 

    किनसे होगा मुकाबला

    भारतीय बाजार में इसे Compact SUV सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला अपनी ही कंपनी की Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Maruti Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue, Nissan Magnite, Renault Kiger जैसी एसयूवी के साथ होगा।

    यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq Vs Maruti dzire: 4 मीटर से छोटी SUV या Compact Sedan.. दो नई गाड़ियां एक नई सोच

    View this post on Instagram

    A post shared by Kia India (@kiaind)