Kia Syros बनी भारतीयों की पसंदीदा Sub Four Meter SUV, सबसे ज्यादा किस वेरिएंट के लिए हो रही बुकिंग, पढ़ें खबर
Kia Syros SUV Sales साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से कुछ समय पहले ही Sub Four Meter SUV के तौर पर Kia Syros को लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। एसयूवी के किस वेरिएंट के लिए कंपनी को सबसे ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कई निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में कई उत्पादों को लाया जाता है। Sub Four Meter SUV सेगमेंट में किआ की ओर से Kia Syros को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। लॉन्च के बाद से ही यह एसयूवी नई उपलब्धियों को हासिल कर रही है। हाल में ही इस एसयूवी ने बुकिंग की नई उपलब्धियों को हासिल किया है। एसयूवी के किन वेरिएंट्स को सबसे ज्यादा पसंद (Kia Syros bookings) किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Kia Syros बनी भारतीयों की पसंद
किआ की ओर से सिरोस एसयूवी को भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली Sub Four Meter SUV को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
मिली 20 हजार से ज्यादा बुकिंग्स
कंपनी को इस एसयूवी के लिए बेहद कम समय में ही 20 हजार से ज्यादा बुकिंंग्स मिल चुकी हैं। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 20163 लोगों ने इस एसयूवी को बुक किया है।
किन वेरिएंट्स के लिए मिली सबसे ज्यादा बुकिंग
किआ की ओर से जानकारी दी गई है कि सिरोस एसयूवी के टॉप ट्रिम्स (Kia Syros variants) के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग मिल रही है। HTX और इससे ऊपर के ट्रिम्स के लिए कंपनी को सबसे ज्यादा बुकिंग मिली हैं। जानकारी के मुताबिक कुल बुकिंग्स की 18 फीसदी बुकिंग HTX+(O) ट्रिम के लिए की गई हैं। जिसमें कंपनी की ओर से 30 इंच ट्रिनिटी डिस्प्ले के साथ ही Level-2 ADAS के साथ 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जाता है।
पेट्रोल-डीजल के बीच कौन सा विकल्प बना पसंद
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पेट्रोल इंजन के लिए बुकिंग्स में से 67 फीसदी बुकिंग मिली हैं। बाकी 33 फीसदी लोगों ने डीजल इंजन के विकल्प को चुना है। कुल बुकिंग में से 46 फीसदी बुकिंग टॉप वेरिएंट्स के लिए हैं। इसके अलावा Glacier White Pearl रंग के लिए 32 फीसदी और Aurora Black Pearl के लिए 26 और Frost Blue के लिए 20 फीसदी बुकिंग मिल चुकी हैं।
कब शुरू हुई बुकिंग
किआ की ओर से Syros के लिए तीन जनवरी 2025 से बुकिंग को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में शुरू किया था। इसके बाद औपचारिक तौर पर एसयूवी को एक फरवरी 2025 को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समस इसकी एकस शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई थी और इसके टॉप वेरिएंट को 16.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत (Kia Syros price) में खरीदा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।