Kia कर रही नई Electric SUV लॉन्च करने की तैयारी, जानें कब तक भारत में हो सकती है पेश, कैसे होंगे फीचर्स
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ICE सेगमेंट के वाहनों के साथ ही EV सेगमेंट के वाहनों पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ किस गाड़ी को EV के तौर पर कब तक लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जिस तरह से Electric Vehicles की मांग बढ़ रही है। उसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में नए नए वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ मोटर्स की ओर से किस गाड़ी को कब तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी किआ की ईवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ मोटर्स की ओर से भारत में नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे अगले कुछ महीनों में ही पेश किया जा सकता है।
किस गाड़ी को किया जा सकता है लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में संभावना इस बात की भी है कि निर्माता की ओर से Kia Syros के इलेक्ट्रिक वर्जन को ही पेश किया जाए।
क्या होगा बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर Kia Syros EV को भारत में लॉन्च किया जाता है, तो इसके ICE वर्जन के मुकाबले EV वर्जन के डिजाइन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। ईवी वर्जन में फ्रंट ग्रिल को बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही ईवी वर्जन में चार्जिंग पोर्ट को फ्रंट बंपर में दिया जा सकता है। एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन में नए डिजाइन वाले 17 इंच के अलॉय व्हील्स का उपयोग किया जा सकता है।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Kia Syros EV में निर्माता की ओर से 450 से 500 किलोमीटर के आस-पास की रेंज वाली बैटरी को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव किए जा सकते हैं और कुछ नए फीचर्स को भी इसमें जोड़ा जा सकता है। जिसमें ADAS, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे।
कब तक हो सकती है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से इस नई एसयूवी को भारतीय बाजार में साल 2026 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल किआ इंडिया की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।