Move to Jagran APP

भारत में पिछले 7 दिनों में इन 5 बाइक्स और कारों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां

इस सप्ताह Kia Seltos Renault Triber और Revolt RV 400 भारत में पेश हो गई हैं। वहीं KTM RC 125 ABS इसी सप्ताह लॉन्च हुई है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 21 Jun 2019 08:45 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2019 06:04 PM (IST)
भारत में पिछले 7 दिनों में इन 5 बाइक्स और कारों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां
भारत में पिछले 7 दिनों में इन 5 बाइक्स और कारों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस सप्ताह ऑटो सेक्टर में कई नए प्रोडक्ट पेश किए गए। इनमें Kia Seltos से लेकर Renault Triber और Revolt RV 400 शामिल है। वहीं, इस सप्ताह KTM RC 125 ABS भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसके अलावा इसे हफ्ते Maruti Suzuki ने BS6 इंजन वाली Swift petrol और Wagon R 1.2 को लॉन्च कर दिया है। हम आपको इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि आखिर क्यों ये कार और बाइक्स सुर्खियों में छाई हुई हैं। तो डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Kia Seltos

सबसे बड़ी खबर की बात करें, तो Kia Motors ने अपनी Kia Seltos को भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को सबसे पहले 2018 Auto Expo में पेश किया था। इसके बाद से Kia Seltos का काफी समय से इंजतार था। इसमें आपको Normal, Eco और Sports जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे। कंपनी की सबसे पहली SUV में BS6 मानक वाला इंजन दिया गया है। इस सेगमेंट में Kia Seltos पहले 1.4-L टर्बो GDI इंजन के साथ आएगी। इसमें 4 ट्रांसमिशन IVT, 7DCT, 6AT और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

इसकी कीमत और लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि Kia Seltos इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च हो सकती है। इसकी संभावित कीमत करीब 11 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती।

Renault Triber

दूसरी बड़ी खबर की बात करें तो Renault Triber भारत में पेश हो गई है। इसका फ्रंट लुक काफी हद तक ‘रेनो Kwid’ से मिलता जुलता है। इसमें नए हेडलाइट्स, नया ग्रिल और बोनट दिया गया है। कंपनी ने इसमें स्पेस को लेकर काफी काम किया है। Renault ने Triber की लॉन्च और कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इसकी कीमत करीब 5.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS, और Speed Warning System दिया गया है। इसके higher वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और ज्यादा एयरबैग्स मिलेंगे। वहीं, अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो पावर के लिए इसमें 1000 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Revolt RV 400

इस हफ्ते की तीसरी बड़ी खबर की बात करें तो Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में पेश हो गई है। हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग 25 जून से शुरू होगी। इसमें Artificial Intelligence का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह बाइक आपके राइडिंग पैटर्न को ट्रैक करेगी। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल में आने वाली खराबियों के बारे में आपको पहले ही जानकारी देगी। Revolt RV 400 की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे है, जो एक इलेक्ट्रिक बाइक के हिसाब से काफी अच्छी है। इसमें आपको 156 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक बाइक 156 किलोमीटर तक बिना रुके चलेगी।

चार्जिंग की बात करें तो आप इसे किसी भी Normal सॉकेट में चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसकी बैटरी को बाहर निकाल कर भी चार्ज कर सकते हैं। यह बाइक इस साल जुलाई महीने में लॉन्च हो सकती है। हालांकि, इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है।

 

KTM RC 125 ABS

अगर लॉन्च की बात करें तो KTM ने अपनी RC 125 ABS को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये है. ये KTM 125 Duke के मुकाबले 17,000 रुपये ज्यादा महंगी है। इसमें पावर के लिए 124.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें Bosch का सिंगल चैनल ABS दिया गया है।

Maruti Suzuki की BS6 इंजन वाली Wagon R और Swift Petrol

पांचवी और आखिरी खबर की बात करें, तो Maruti Suzuki ने BS6 मानक वाली Swift petrol और Wagon R 1.2 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। पनी ने इनमें कई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए हैं, जिससे पहले के मुकाबले यह ज्यादा सुरक्षित हो गई है। नए अपडेट्स के बाद इन कारों की कीमतें भी बढ़ गई हैं। यहां जानना जरूरी है कि Maruti Suzuki देश की पहली कार कंपनी है, जिसने BS-6 मानक वाली कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

यह भी पढें:

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.