Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Motor ने अपनी पहली SUV को भारत में किया पेश, जानें Kia Seltos में क्या है खास

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 02:15 PM (IST)

    Kia Motor ने अपनी पहली लग्जरी एसयूवी (SUV) Kia Seltos को भारत में पेश कर दिया है

    Kia Motor ने अपनी पहली SUV को भारत में किया पेश, जानें Kia Seltos में क्या है खास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Motor ने अपनी पहली लग्जरी एसयूवी (SUV) Kia Seltos को भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस लग्जरी SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2018 Auto Expo में पेश किया था। इसके बाद से Kia Seltos का काफी समय से इंजतार किया जा रहा था। भारतीय बाजार में Kia Seltos का कोरियन कार कंपनी की लोकप्रिय Jeep Compass से कड़ा मुकाबला होगा। Kia ने भारत में 2 अरब डॉलर का निवेश किया है, जहां आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में कंपनी ने बड़ा प्रोडक्शन प्लांट लगाया है। Kia Seltos की पहले कई तस्वीरों को कंपनी ने पहले ही टीज कर दिया था। वहीं, सोशल मीडिया पर इसकी खुफिया तस्वीरें भी सामने आ चुकी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    कब होगी लॉन्च?

    Kia Seltos की लॉन्च की तारीखों की कंपनी ने कोई भी घोषणा नहीं की है। हालांकि, कंपनी इसे दूसरी छमाही में लॉन्च करेगी। ऐसे में हो सकता है कि कंपनी इसे दिवाली या फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करे।

    क्या होगी कीमत?

    Kia Motor ने अपनी Kia Seltos की कीमतों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 11 से 15 लाख रुपये के बीच होगी।

    Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    ड्राइविंग मोड्स

    Kia Seltos में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें Normal, Eco और Sports शामिल हैं। 

    वेरिएंट्स

    Kia Seltos चार वेरिएंट्स में लॉन्च होगी। इनमें IVT, 7DCT, 6AT और Manual शामिल है।

    सेफ्टी

    Kia Seltos में सेफ्टी के लिए VSM, ESC, TCS और Hill Start Assist Control जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Bharat Stage VI (BS6)

    Kia Seltos में BS6 कम्प्लाइंट का इंजन दिया गया है।

    इंजन

    Kia Seltos में पावर के लिए 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा इन इंजन में मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा।

    यह भी पढें:

    सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

    10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

    ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

    ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप