Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia EV4 के बाद सामने आई PV5 MPV, कैसा है एक्‍सटीरियर, किस तरह के फीचर्स के साथ आएगी गाड़ी, जानें डिटेल

    Kia PV5 MPV Unveil साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में Cars And SUVs को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से EV day का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। जिसमें कई कारों के साथ ही Kia PV5 को भी पेश किया जाएगा। इस गाड़ी में क्‍या खासियत दी जाएंगी। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 20 Feb 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    Kia EV Day पर पेश होगी Kia PV5 MPV, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में भी कंपनी अपनी कारों की बिक्री करती है। Kia EV Day पर कंपनी की ओर से MPV सेगमेंट में पेश किया जाएगा। यह कौन सी MPV होगी और इसमें किस तरह की खासियतों को दिया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia PV5 होगी पेश

    किआ की ओर से Kia EV Day के मौके पर अलग अलग सेगमेंट में तीन कारों को लाने की तैयारी की जा रही है। इनमें Kia PV5 को भी पेश किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसके एक्‍सटीरियर की फोटो सार्वजनिक कर दी हैं। जिसमें इसके डिजाइन और कुछ फीचर्स की जानकारी मिल रही है।

    Kia EV Day का होगा आयोजन

    24 February 2025 को किआ की ओर से EV Day का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को स्‍पेन में आयोजित किया जाएगा। जहां इन कारों को औपचारिक तौर पर पेश किया जाएगा। Kia PV5 से पहले कंपनी की ओर से Kia EV4 के भी एक्‍सटीरियर की जानकारी सार्वजनिक की जा चुकी है।

    क्‍या होगी खासियत

    कंपनी की ओर से औपचारिक तौर पर PV5 को पेश किए जाने से पहले जो फोटो सार्वजनिक की गई हैं, उनमें इसके कई फीचर्स (Kia PV5 Features) की जानकारी मिल रही है। गाड़ी को यात्री वाहन के साथ ही कार्गो वाहन के तौर पर भी लाया जाएगा। गाड़ी में बड़ी विंडो के साथ ही नई जेनरेशन कारों की तरह ही फ्रंट लुक को देने की कोशिश PV5 में भी की गई है। गाड़ी के फ्रंट में कनेक्‍टिड लाइट्स को नहीं दिया गया है, लेकिन इसमें भी वर्टिकल एलईडी डीआरएल के अलावा नीचे की ओर हेडलाइट्स दी गई हैं। फीचस के तौर पर इसमें 360 डिग्री कैमरा, क्‍लोज्‍ड ग्रिल, स्‍लाइडिंंग रियर डोर, शॉर्क फिन एंटीना, वर्टिकल एलईडी टेल लाइट्स, नए डिजाइन वाले अलॉय व्‍हील्‍स को दिया गया है।

    क्‍या आएगी भारत?

    कंपनी की ओर से अभी PV5 को सिर्फ ग्‍लोबल स्‍तर पर ही पेश करने की तैयारी की जा रही है। 24 February को इसके इंटीरियर से लेकर अन्‍य जानकारी को सार्वजनिक किया जाएगा। भारत में इन कारों को लाया जाएगा या नहीं इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से Kia PV5 के साथ ही अन्‍य इलेक्ट्रिक कारों को साल 2026 या 2027 तक भारत लाया जा सकता है।