Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी EV6 में मिली गड़बड़ी की जानकारी, कंपनी ने भारत में जारी किया रिकॉल

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    Kia EV6 Recall भारतीय बाजार में एमपीवी से लेकर एसयूवी सेगमेंट में कई वाहनों ऑफर करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से EV6 Electric SUV के लिए रिकॉल को जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किस तरह की गड़बड़ी सामने आने के बाद प्रीमियम ईवी के लिए ऐसा किया गया है। कितनी यूनिट्स के लिए रिकॉल जारी किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia EV6 में किस तरह की गड़बड़ी के बाद रिकॉल जारी किया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से प्रीमियम Electric SUV के तौर पर ऑफर की जाने वाली Kia EV6 के लिए रिकॉल को जारी किया गया है। कितनी यूनिट्स के लिए यह रिकॉल जारी किया गया है। किस तरह की गड़बड़ी के बाद (Kia EV6 recall) ऐसा किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia EV6 के लिए जारी हुआ रिकॉल

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Electric SUV Kia EV6 में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद रिकॉल को जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक एसयूवी में सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा।

    क्‍या मिली गड़बड़ी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक इलेक्ट्रिक एसयूवी इंटीग्रेटिड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) को बेहतर करने के लिए रिकॉल को जारी किया गया है। जिससे गाड़ी की चार्जिंग प्रोसेस और बैटरी के प्रदर्शन को सुधारा जाएगा।

    कितनी कारों के लिए जारी हुआ रिकॉल

    जानकारी के मुताबिक किआ की ओर से 1380 यूनिट्स के लिए रिकॉल को जारी किया गया है। इन यूनिट्स को तीन मार्च 2022 से लेकर 14 अप्रैल 2023 के बीच बनाया गया है। कंपनी की ओर से इसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को भी दी गई है।

    कंपनी दे रही जानकारी

    रिकॉल को जारी करने के बाद कंपनी की ओर से ई-मेल, मैसेज और फोन के जरिए संपर्क कर जानकारी दी जा रही है। जिसके साथ ही ग्राहकों को अपनी यूनिट्स को नजदीकी सर्विस सेंटर पर ले जाना होगा और उसके बाद सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया जाएगा।

    नहीं देना होगा चार्ज

    आमतौर पर जब भी किसी कंपनी की ओर से किसी तरह की गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद रिकॉल को जारी किया जाता है। तब उस समस्‍या को ठीक करवाने के लिए लोगों को सिर्फ अपनी गाड़ी को कंपनी के सर्विस सेंटर पर ले जाना होता है। इसके बाद उस समस्‍या को ठीक करने में होने वाले खर्च को कंपनी ही वहन करती है। इसके लिए ग्राहकों से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाता।

    जनवरी 2025 में पेश हुआ फेसलिफ्ट वर्जन

    किआ की ओर से Kia EV6 को प्रीमियम Electric SUV के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी के Facelift वर्जन को जनवरी 2025 में Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए गए Auto Expo में लाया गया था। जिसमें कई अपडेट्स के साथ फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन के लिए 17 जनवरी 2025 से बुकिंग को शुरू कर दिया गया था।