Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia EV6 GT: किआ की नई हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने के लिए तैयार, जल्द दे सकती है बाजार में दस्तक

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 07:05 PM (IST)

    Kia EV6 GT Electric Car किआ अपने नए ईवी6 जीटी इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। यह 528 किलोमीटर की रेंज वाली कार होगी। बता दें कि फिलहाल भारत में kia EV6 बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    Hero Image
    Kia EV6 GT Electric Car will be launched on 4 October 2022

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia EV6 GT: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6 GT को पेश करने वाली है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि यह एक हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार है जिसे इसी साल अगस्त में पेश किया गया था।  इसमें 7.4 kWh की बैटरी पैक मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा Kia EV6 GT का पावरट्रेन?

    किआ ईवी6 जीटी इलेक्ट्रिक कार को हुंडई के ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है। इसमें 77.4 kWh की बैटरी दी गई है जो 160 kW के फ्रंट मोटर के साथ 270 kW के अधिकतम आउटपुट और 390 Nm के अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 270kW का रियर मोटर है जो 160 kW का अधिकतम आउटपुट और 350 Nm का अधिकतम टॉर्क देने का दावा करता है।

    कैसी है किआ ईवी की परफॉर्मेंस

    Kia EV6 GT के परफ़ॉर्मेंस पर नजर डालें तो यह सिंगल चार्ज में लगभग 528 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि Kia EV6 ईवी महज 5.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। EV में 800-वोल्ट अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग क्षमता है, जिसमें 350kW चार्जर का उपयोग करके 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज का दावा किया गया है।

    Kia EV6 GT को विदेशों में 61,595 यूरो में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत भारत में 49.22 लाख रुपये हो सकती हैं।

    भारत में मौजूद है Kia का ये मॉडल

    भारत में किआ ने इसी साल अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को भी लॉन्च किया था। यह एक क्रॉसओवर है जिसमें 5 लोगों के बैठने से लिए पर्याप्त जगह है। कार के पावरट्रेन में 77.5kWh का एक बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जो 321bhp की पावर और 605Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। वहीं, फुल चार्ज करने पर इसका स्टैंडर्ड पैक 424 किलोमीटर की रेंज भी दे सकता है। दावा किया गया है कि Kia EV6 का लॉन्ग-रेंज वर्जन पूरी तरह चार्ज होने पर 528kms की रेंज को कवर करता है। भारत में इस कार की कीमत 64.95 लाख रुपये है और इसे GT और GT-लाइन वेरिएंट मिलता है।

    ये भी पढें-

    Upcoming Cars October 2022: दिवाली से पहले लॉन्च हो सकती हैं ये शानदार कारें, देखें संभावित कीमत और फीचर्स

    Best Mileage Bikes: बार-बार पेट्रोल भराने की चिंता जाइए भूल, इस दिवाली लाएं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक