Kia EV6 Facelift होगी Auto Expo 2025 में पेश, सोशल मीडिया पर जारी हुआ नया टीजर
Kia EV6 Facelift Teaser भारत में 17 जनवरी से Auto Expo 2025 की शुरुआत होने वाली है। जिसमें Kia की ओर से भी इस दौरान अपनी कारों को शोकेस किया जाएगा। कंपनी की ओर से हाल में ही Kia EV6 Facelift का टीजर (Kia EV6 Facelift Teaser) जारी किया गया है। टीजर में क्या जानकारी मिल रही है। किस तरह के बदलाव इसमें हो सकते हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से Auto Expo 2025 में भी कई नई कारों को पेश करने की तैयारी की जा रही है। हाल में ही Kia ने अपनी प्रीमियम Electric SUV के तौर पर ऑफर की जाने वाली Kia EV6 का नया टीजर जारी किया है। इसमें क्या जानकारी दी जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
जारी हुआ टीजर
किआ इंडिया की ओर से जल्द ही प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Kia EV6 के Facelift को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से एसयूवी को पेश करने से पहले टीजर वीडियो को जारी (Kia EV6 new teaser launch) किया गया है।
यह भी पढ़ें- Kia Syros की बुकिंग शुरू, जानिए कितने रुपये में कर सकते हैं बुक और कब मिलेगी गाड़ी
क्या मिली जानकारी
कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक Kia EV6 Facelift में ज्यादातर बदलाव कॉस्मैटिक होंगे। इसके मूल डिजाइन में किसी भी तरह का बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। टीजर के मुताबिक नई Kia EV6 में कंपनी कनेक्टिड एलईडी लाइट्स को देगी। इसके अलावा इसमें पहले की ही तरह सिंगल पेन सनरूफ दिया जाएगा। साथ ही कुछ नए फीचर्स को भी इसमें जोड़ा जाएगा।
कितनी होगी रेंज
कंपनी की ओर से Kia EV6 Facelift की बैटरी और मोटर में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा वर्जन की तरह ही 77.4 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाएगा। जिससे इसे फुल चार्ज में 700 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। इसमें परमानेंट मेग्नेट सिंकोरियस मोटर को दिया जाएगा जिससे 229 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
कब होगी पेश
किआ की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Kia EV6 के Facelift वर्जन को कंपनी की ओर से Bharat Mobility 2025 के तहत होने वाले Auto Expo 2025 में पेश (Kia EV6 Facelift Auto Expo 2025) किया जाएगा। जिसके कुछ समय बाद इसे लॉन्च किया जाएगा।
कितनी होगी कीमत
कंपनी की ओर से इसके मौजूदा वर्जन को GT-Line और LT-Line AWD वेरिएंट के विकल्प में लाया जाता है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 60.97 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसे में फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत में ज्यादा बदलाव होने की संभावना कम है।
किनसे होता है मुकाबला
Kia EV6 को प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Ioniq5, Lexus NX, BMW i4, Volvo XC40 Recharge जैसी एसयूवी के साथ होता है।
यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025: कैसे मिलेगी Ticket, क्या होगी Timing, किस दिन से आम जनता की होगी एंट्री, पढ़ें पूरी डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।