Kia की कारों की कीमतों में हुई भारी गिरावट, 4.48 लाख तक कम हो गए दाम, देखें पूरी लिस्ट
Kia prices भारत में जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद अब सभी वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों की कीमत को कम किया जा रहा है। किआ की ओर से भी अपनी एसयूवी और एमपीवी की कीमत में कमी कर दी है। निर्माता की ओर से किस गाड़ी की कीमत में कितनी कमी की गई है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता किआ की ओर से भारतीय बाजार में एसयूवी से लेकर एमपीवी के कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से बिक्री के लिए ICE से लेकर EV सेगमेंट में कई वाहनों को उपलब्ध करवाया जाता है। अब निर्माता की ओर से जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद अपनी कारों की कीमत में कमी की गई है। किआ की ओर से किन कारों की कीमत में कितनी कमी की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Kia ने कीमत में की कमी
Kia की ओर से अपनी कारों की कीमत को कम किया गया है। ऐसा जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद किया गया है। जिससे लोगों को लाखों रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है।
किन कारों की कीमत हुई कम
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Kia ने अपनी सभी कारों की कीमत में कमी की है। निर्माता की ओर से कीमत कम करने के बाद सबसे ज्यादा बचत Kia Carnival पर हो सकती है।
कितनी कम हुई कीमत
Kia ने Sonet की कीमत में करीब 1.65 लाख रुपये कम किए हैं। Kia Syros की कीमत में 1.86 लाख रुपये तक कम किए गए हैं। वहीं Seltos की कीमत में 75 हजार रुपये कम किए गए हैं। Kia Carens की कीमत में 48 हजार रुपये और Kia Carens Clavis की कीमत में 78 हजार रुपये कम किए गए हैं। Kia Carnival की कीमत में सबसे ज्यादा 4.48 लाख रुपये तक कम हुए हैं।
कब से लागू होंगी नई कीमतें
निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि जीएसटी में बदलाव के बाद घोषित की गई कीमतों को 22 सितंबर से लागू किया जाएगा।
सरकार ने की थी घोषणा
केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की स्लैब को बदला जाएगा। जिसके बाद अधिकतर वाहनों की कीमत में कमी की गई है।
कई निर्माता कर चुके हैं कीमत में बदलाव
ऑडी के अलावा भी कई और निर्माता अपनी कारों की कीमतों में बदलाव कर चुके हैं। इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Toyota, Nissan, MG जैसे निर्माता शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।