Kia Syros EV की लॉन्चिंग की हो रही तैयारी, टेस्ट के दौरान दिखी झलक, कब तक हो सकती है लॉन्च
Kia Syros EV देश में किआ की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ICE के साथ ही EV सेगमेंट में भी कारों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता जल्द ही नई ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसे हाल में ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से भी कई नए वाहनों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से भी जल्द ही नई ईवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस ईवी को हाल में ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। एसयूवी की क्या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
किआ कर रही नई ईवी की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से जल्द ही नई ईवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। हाल में ही इस किआ की सिरोस के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ईवी को कोच्चि में एक चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है।
क्या मिली जानकारी
किआ सिरोस ईवी को टेस्टिंग के दौरान कोच्चि के एक चार्जिंग स्टेशन पर एमजी विंडसर के साथ देखा गया। यह यूनिट पूरी तरह से ढंकी हुई थी। लेकिन इसका डिजाइन इसके ICE वर्जन की तरह था। इसके एक्सटीरियर में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आया।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से नई ईवी में भी इसके ICE वर्जन की तरह ही फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें भी एलईडी लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, रूफ रेल, 30 इंच की ट्रिनिटी डिस्प्ले, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, वायरलैस चार्जर, फ्रंट आर्म रेस्ट, वेंटिलेटिड सीट्स, स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।
कितनी होगी रेंज
किआ की नई ईवी को कैरेंस क्लाविस ईवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। ऐसे में इसकी रेंज 350 से 400 किलोमीटर के बीच हो सकती है। हालांकि अभी इसकी बैटरी और मोटर की कोई जानकारी नहीं मिली है।
कब होगी लॉन्च
किआ की ओर से सिरोस ईवी के लॉन्च को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 2026 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
निर्माता की ओर से एसयूवी के लॉन्च के समय ही कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद है कि किआ सिरोस ईवी को भारत में 12 से 15 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के आस पास लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।