Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते लॉन्‍च होगी Kia Carens Clavis EV, क्‍या होगी सबसे सस्‍ती Electric MPV, जानें कैसे होंगे फीचर्स और रेंज

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:59 AM (IST)

    देश में साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से अगले हफ्ते में सबसे सस्‍ती Electric MPV के तौर पर Kia Carens Clavis EV को लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया जा सकता है। इसे किस कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia Carens Clavis EV को इस हफ्ते किया जाएगा लॉन्‍च।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से इस हफ्ते में नई गाड़ी के तौर पर Kia Carens Clavis EV को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी में कैसे फीचर्स को दिया जाएगा। कितनी रेंज के साथ इसे ऑफर किया जा सकता है। क्‍या यह देश की सबसे सस्‍ती Electric MPV हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी Kia Carens Clavis EV

    किआ मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्‍ट्रिक गाड़ी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से Electric MPV के तौर पर Kia Carens Clavis EV को लॉन्‍च किया जाएगा।

    कैसे होंगे फीचर्स

    निर्माता की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसमें उन सभी फीचर्स को दिया जाएगा जिनको अभी ICE वर्जन में ऑफर किया जा रहा है। इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्‍यूरीफायर, एंबिएंट लाइट्स, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, एबीएस, ईबीडी, छह एयरबैग, हिल असिस्‍ट, 360 डिग्री कैमरा और आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।

    कितनी होगी रेंज

    किआ की ओर से हाल में ही नई इलेक्ट्रिक एमपीवी के लॉन्‍च से पहले सोशल मीडिया पर पहला टीजर जारी किया गया है। जिसके मुताबिक एमपीवी को सिंगल चार्ज में 490 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इस रेंज के साथ इसमें 51 kWh की क्षमता की बैटरी का विकल्‍प दिया जा सकता है। इसके अलावा भी इसमें एक और बैटरी का विकल्‍प मिल सकता है।

    कब होगी लॉन्‍च और कितनी होगी कीमत

    निर्माता की ओर से इस गाड़ी को 15 जुलाई 2025 को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। लॉन्‍च के समय ही इसकी सही कीमत की जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    किनसे होगा मुकाबला

    किआ की ओर से कैरेंस क्‍लाविस ईवी को इलेक्ट्रिक बजट एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाएगा। इस गाड़ी को बाजार में सीधे तौर पर किसी इलेक्ट्रिक एमपीवी से चुनौती नहीं मिलेगी। लेकिन इसको कीमत के मामले में MG Windsor EV, Hyundai Creta Electric और जल्‍द लॉन्‍च होने वाली Maruti Suzuki E Vitara जैसी एसयूवी से चुनौती मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Kia Carens Clavis EV में मिल सकते हैं ये 10 बेहतरीन फीचर्स, 15 जुलाई को हो रही लॉन्‍च की तैयारी