Kia Carens Clavis EV में मिल सकते हैं ये 10 बेहतरीन फीचर्स, 15 जुलाई को हो रही लॉन्च की तैयारी
भारतीय बाजार में किआ मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्द ही Kia Carens Clavis EV को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में किआ मोटर्स की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी से लेकर प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट तक कई बेहतरीन वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से जल्द ही इलेक्ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में Kia Carens Clavis EV को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
15 जुलाई को लॉन्च होगी Kia Carens Clavis EV
किआ मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में 15 जुलाई 2025 को नई गाड़ी के तौर पर Kia Carens Clavis EV को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी को इसके ICE वेरिएंट के डिजाइन की तरह ही रखा जाएगा।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से इसमें भी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा।
- इसमें ICE वेरिएंट की तरह ही कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इन फीचर्स में 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होगा।
- इसके अलावा इसके ड्राइवर और को-ड्राइवर की सीट पर वेंटिलेटिड सीट्स का फीचर भी दिया जाएगा। जिससे गर्मी के समय काफी राहत मिलेगी।
- तीसरे फीचर के तौर पर इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा। यह फीचर भारतीयों को अपनी गाड़ी में काफी ज्यादा पसंद आता है। इसलिए Kia Carens Clavis EV में भी इसे दिया जाएगा।
- बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम के साथ किआ अपनी नई ईवी को लॉन्च करेगी। इसमें Bose का आठ स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा।
- एंबिएंट लाइट्स भी भारतीयों को अपनी गाड़ी में काफी पसंद आती है। इसलिए किआ की ओर से नई ईवी के तौर पर लॉन्च की जाने वाली कैरेंस क्लाविस में भी इस फीचर को दिया जाएगा।
- ऑटो एसी भी किआ कैरेंस क्वालिस की ईवी में दिया जाएगा। इस फीचर को किआ की ओर से इसके ICE वर्जन में भी ऑफर किया जा रहा है।
- ऑटो एसी के अलावा इसमें एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर को भी दिया जाएगा। यह फीचर किआ की ओर से अपनी कई कारों में ऑफर किया जाता है। जिसमें Kia Carens Clavis भी शामिल है।
- किआ की ओर से क्लाविस में पावर्ड ड्राइवर सीट भी दी जाती है। उम्मीद है कि इस फीचर को भी किआ की ओर से कैरेंस क्लाविस ईवी में दिया जाएगा।
- 360 डिग्री कैमरे जैसे फीचर्स के कारण ट्रैफिक में भी गाड़ी को निकालना काफी आसान हो जाता है। इस फीचर को भी कैरेंस क्लाविस ईवी में दिया जाएगा।
- बेहतरीन फीचर्स के अलावा भी किआ की ओर से अपनी कारों में सुरक्षा का काफी ध्यान रखा जाता है। ऐसे में किआ की ओर से सेफ्टी के लिए Level-2 ADAS को भी नई ईवी में ऑफर किया जाएगा।
कितनी होगी कीमत
निर्माता की ओर से इसके लॉन्च के समय ही कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि किआ की ओर से कैरेंस क्लाविस ईवी की एक्स शोरूम कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच शुरू की जाएगी। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 22 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।