Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    E20 Fuel: जियो-बीपी ने लॉन्च किया 20 फीसदी इथेनॉल मिक्स वाला पेट्रोल, प्रदूषण से लड़ने में मिलेगी मदद

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 07:57 AM (IST)

    भारत सरकार ने पेट्रोल में इथेनॉल मिक्स करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। जियो-बीपी का E20 पेट्रोल देश की ऊर्जा सुरक्षा और सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप है। ईंधन और मोबिलिटी का भारतीय बाजार तेजी से बढ़ रहा है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    जियो-बीपी ने लॉन्च किया 20 फीसदी इथेनॉल मिक्स वाला पेट्रोल-E20

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  रिलायंस और बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने  E20 पेट्रोल को मार्केट में लॉन्च कर दिया है । जैसा की नाम से ही जाहिर है E20 पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल मिक्स किया गया है। 20% इथेनॉल मिक्स पेट्रोल बाजार में उतारने वाली जियो-बीपी देश की पहली कंपनी है। E20 पेट्रोल अभी जियो-बीपी के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर मिलेगा और और जल्द ही यह जियो-बीपी के सभी पंप पर उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    केंद्र सरकार देश की तेल आयात लागत को कम करेगी

    दरअसल केंद्र सरकार देश की तेल आयात लागत को कम करने में जुटी है। ऊर्जा सुरक्षा, कम कार्बन उत्सर्जन, बेहतर वायु गुणवत्ता,आत्मनिर्भरता,पराली जैसी अवशेषों का उपयोग और किसानों की आय बढ़ाने  के लिए भारत सरकार ने पेट्रोल में इथेनॉल मिक्स करने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। जियो-बीपी का E20 पेट्रोल देश की ऊर्जा सुरक्षा और सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप है।

    ईंधन और मोबिलिटी

    ईंधन और मोबिलिटी का भारतीय बाजार तेजी से बढ़ रहा है। अगले 20 वर्षों तक इसके दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ईंधन बाजार होने की उम्मीद है। जियो-बीपी मोबिलिटी स्टेशनों को इस बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

    क्या होता इथेनॉल

    आपको बता दें इथेनॉल (Ethanol) एक अलग प्रकार का ईंधन है, जिसके इस्तेमाल से प्रदूषण का स्तर कम होता है, आपको आसान भाषा में बताएं तो अगर कार इसके इस्तेमाल से चलेगी तो पर्यावरण को इससे नुकसान कम पहुचेगा। इथेनॉल एक तरह का अल्कोहल है,जिसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें-

    जनवरी में नहीं थमा टाटा की गाड़ी का क्रेज! पंच से लेकर टियागो का रहा जलवा

    बोनेट पर दिखने वाली इस चीज को न आप चुरा सकते हैं और न ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है