Move to Jagran APP

जनवरी में नहीं थमा टाटा की गाड़ी का क्रेज! पंच से लेकर टियागो का रहा जलवा

देश में टाटा मोटर्स तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी ने जनवरी 2023 में 47990 यूनिट्स की सेल की है।Tata Altroz ने जनवरी 2023 में 5675 यूनिट्स की सेल की है। Tata Altroz ​​को 2 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Wed, 08 Feb 2023 04:31 PM (IST)Updated: Wed, 08 Feb 2023 04:31 PM (IST)
जनवरी में नहीं थमा टाटा की गाड़ी का क्रेज! पंच से लेकर टियागो का रहा जलवा
जनवरी में नहीं थमा टाटा की गाड़ी का क्रेज! पंच से लेकर टियागो का रहा जलवा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में टाटा मोटर्स तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी ने जनवरी 2023 में 47,990 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल जनवरी 2022 से करें तो कंपनी ने 40,780 यूनिट्स की सेल की थी। इसका मतलब ये है कि कंपनी साल-दर-साल 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। दिसंबर 2022 में बेची गई 40,045 यूनिट्स की तुलना में MoM की बिक्री में भी 20 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

prime article banner

Tata Nexon

Tata Nexon को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है - एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है। Nexon की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर 14.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Tata Punch 

इस लिस्ट में दूसरा नंबर पंच माइक्रो एसयूवी है। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2023 में 12,006 यूनिट्स की बिक्री की, जो जनवरी 2022 में बेची गई 10,027 यूनिट्स से 20 प्रतिशत अधिक है। टाटा पंच 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है एक 5-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसकी कीमत 6.00 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 9.54 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

Tata Tiago

Tata Tiago Hatchback, Tata Motors ने जनवरी 2023 में 9,032 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना में कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,195 यूनिट्स बेची हैं। भारतीय बाजार में Tata Tiago को छह वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें XE, XT (O), XT, XZ, XZ+ और NRG शामिल हैं। सीएनजी संस्करण XE, XM, XT और XZ+ सहित चार वेरिएंट में उपलब्ध है।

Tata Altroz

Tata Altroz ने जनवरी 2023 में 5,675 यूनिट्स की सेल की है। Tata Altroz ​​को 2 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है - एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल और एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा टिगोर सेडान है। Tigor की बिक्री जनवरी 2022 में बेची गई 2,952 यूनिट्स में से 5 प्रतिशत YoY से बढ़कर 3,106 यूनिट्स हो गई है। Tata Tigor 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

Tata Harrier

हमारी लिस्ट में छठा स्थान टाटा हैरियर एसयूवी का है। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2023 में 1,572 यूनिट्स की सेल की है। हैरियर की बिक्री घटकर 42 फीसदी रह गई, जबकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,702 यूनिट्स की बिक्री की थी।

ये भी पढ़ें-

मॉडिफिकेशन का क्रेज कहीं पहुंचा न दे जेल, कार की बेसिक स्ट्रक्चर से छेड़छाड़ करना पड़ सकता है भारी

Toyota Innova Crysta Diesel से लेकर Kia KA4 तक... आने वाली हैं कई MPVs, कुछ मॉडल्स की शुरू हुई बुकिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK