Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep ने लॉन्च किया Compass और Meridian SUVs का नया वेरिएंट, जानिए क्या हैं खूबियां

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 03:15 PM (IST)

    कम्पास क्लब वेरिएंट स्पोर्ट वेरिएंट पर बेस्ड है। मेरिडियन क्लब वेरिएंट सीमित ट्रिम वाला है। हालांकि Jeep इन दो नए वेरिएंट में से किसी में भी 4X4 तकनीक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jeep ने लॉन्च किया Compass और Meridian SUVs का नया वेरिएंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। यूएस बेस्ड वाहन निर्माता कंपनी जीप इंडिया ने Compass और Meridian   का एक नया वेरिएंट पेश किया है। जीप ने Compass एसयूवी के क्लब वेरिएंट को 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

    कंपास क्लब वेरिएंट को 27.75 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया है, जबकि कंपास क्लब वेरिएंट केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती है। मेरिडियन क्लब वेरिएंट हुड के तहत केवल डीजल इंजन के साथ आएगी।

    नहीं है 4X4 तकनीक 

    दोनों एसयूवी के वेरिएंट और नए वेरिएंट के बीच मुख्य अंतर इसके डिजाइन में है। बोनट पर डीकैल और SUVs पर क्लब एडिशन मामूली है। वहीं कम्पास क्लब वेरिएंट स्पोर्ट वेरिएंट पर बेस्ड है। मेरिडियन क्लब वेरिएंट सीमित ट्रिम पर बेस्ड है। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव करने के अलावा, नए वेरिएंट ऑफर पर समान सुविधाओं के साथ अंदर से लगभग समान हैं। हालाकिं Jeep इन दो नए वेरिएंट में से किसी में भी 4X4 तकनीक नहीं दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन

    जीप कम्पास क्लब वेरिएंट उसी 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा जो इसके अन्य वेरिएंट को पावर देता है। इंजन सात -स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है।यह 161 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। दूसरी ओर, मेरिडियन क्लब वेरिएंट 2.0-लीटर डीजल यूनिट से लैस है जो छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

    इसका इंजन 168 bhp की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो , जीप कंपास क्लब एडिशन स्पोर्ट वेरिएंट की तुलना में एक लाख रुपये से अधिक सस्ती होगी। मेरिडियन क्लब वेरिएंट की कीमत सीमित ट्रिम की तुलना में दो लाख रुपये कम है।

    ये भी पढ़ें-

    ओल्ड इज गोल्ड या किंग ऑफ रोड, कहां गई 'लाल बत्ती' वाली वो कार

    Mahindra का एक और तगड़ा प्लान, कंपनी पुणे के बाद तेलंगाना में लगाएगी ईवी प्लांट