Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep की Compass Trailhawk से उठा पर्दा, इन खास खूबियों से होगी लैस

    Jeep ने अपनी Compass Trailhawk को 2019 Auto Shanghai में पेश कर दिया है। Compass Trailhawk रेग्युलर वेरिएंट पर बेस्ड है जिसे ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Fri, 19 Apr 2019 08:47 AM (IST)
    Jeep की Compass Trailhawk से उठा पर्दा, इन खास खूबियों से होगी लैस

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Jeep ने अपनी Compass Trailhawk को 2019 Auto Shanghai में पेश कर दिया है। Compass Trailhawk रेग्युलर वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसे ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसके ग्राउंड क्लियरेंस को बढ़ाकर 216 मिलीमीटर कर दिया है। नए मॉडल का अप्रोच एंगल 30 डिग्री है। वहीं, इसकी डिपार्चर एंगल 33.6 डिग्री है। Jeep Compass Trailhawk के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 4398 मिलीमीटर, चौड़ाई 2033 मिलीमीटर और ऊंचाई 1529 मिलीमीटर है। हालांकि, इसकी व्हीलबेस रेग्युलर मॉडल जैसा ही है। Jeep Compass Trailhawk के एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट और रियर में रेड फिनिश के साथ ब्लैक डिकाल दिए गए हैं। इसके हुड को ब्लैक ग्रे एक्सेंट्स दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस SUV के फ्रंट और रियर में सिल्वर फिनिश्ड स्किड प्लेट्स दिए गए हैं। इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार के रियर हिस्से में नया बंपर के साथ LED टेल लैंप्स दिए गए हैं। Compass Trailhawk नए कलर ऑप्शन्स के साथ आएगी।

    इंटीरियर

    Jeep Compass Trailhawk के इंटीरियर में कम बदलाव किए गए हैं। इसके कैबिन में नया कलर स्कीम दिया गया है। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Android Auto और Apple CarPlay को स्पोर्ट करता है। इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट्स, पार्किंग सेंसर्स के साथ रिवर्स कैमरा और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    परफॉर्मेंस

    Compass Trailhawk में पावर के लिए रेग्युलर मॉडल का 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 173 PS की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इजन नए 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा।

    व्हील ड्राइव सिस्टम

    रेगुलर मॉडल के मुकाबले Jeep Compass Trailhawk में सबसे बड़ा बदलाव इसमें दिया व्हील ड्राइव सिस्टम है। Trailhawk, जीप एक्टिव लो 4×4 सिस्टम के साथ आएगी।

    Photo Source: GaadiWaadi

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम