Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JCB के Memes क्यों मचा रहे हैं सोशल मीडिया पर गदर?

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 09:17 AM (IST)

    JCB Ki Khudai इन दिनों सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया है जहां JCB को लेकर सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़ आ गई है

    JCB के Memes क्यों मचा रहे हैं सोशल मीडिया पर गदर?

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। JCB को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है। #JCBKiKhudai इन दिनों सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया है। Twitter, Facebook से लेकर Instagram तक हर जगह सिर्फ #JCBKiKhudai ही ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर JCB से जुड़े Memes को इन दिनों हर कोई शेयर कर रहा है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया, जो JCB हर किसी के जुबान पर बैठ गया है? तो चलिए आपके इस सवाल का हम जवाब देते हैं। दरअसल JCB से जुड़े इन Memes की शुरुआत तब हुई जब सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी। इस तस्वीर में सनी लियोनी JCB पर खड़ी हैं, जहां फोटो की केप्शन पर Career Change लिखा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Career change!? LOL 😂 #SunnyLeone

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

    इस फोटो के शेयर होने के कुछ समय बाद ही JCB सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया। हर कोई इसे लेकर Memes बनाने लगा या फिर Memes शेयर करने लगा। सनी लियोनी की यह फोटो Facebook से लेकर Twitter और Instagram तक पर खुब वायरल हुई, लेकिन अब इससे भी ज्यादा #JCBkiKhudai वायरल हो रहा है।

    JCB Ki Khudai हैशटैग इतना वायरल हुआ कि इसे लेकर JCB ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट कर डाला।

    JCB ने इस हैशटैग को लेकर भारत के लोगों का धन्यवाद किया है।

    JCB पर क्यों बन रहे हैं Memes?

    JCB के Memes के वायरल होने का एक सबसे बड़ा कारण भारत में JCB की खुदाई के दौरान लोगों की भीड़ लगना है। हम अक्सर देखते आए हैं कि जहां भी JCB की खुदाई चलती रहती है, वहां अपने आप भीड़ लग जाती है। भारत में JCB की खुदाई Time Pass का एक बड़ा जरिया है।

    Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    इस कारण भी JCB हो रही है बदनाम

    JCB के Memes का सोशल मीडिया पर वायरय होने का एक बड़ा किसी दूसरे मुद्दे का न होना है। लोकसभा चुनाव के बाद ट्विटर पर सन्नाटा पसरा हुआ है, जिसकी इन दिनों JCB भरपाई कर रही है।

    Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम         

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप