Jawa 90th एनिवर्सरी एडिशन जल्द होगी लॉन्च, तुरंत होगी डिलीवरी, बिकेंगी सिर्फ 90 बाइक्स
Jawa मोटरसाइकिल देश में जल्द अपनी लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है जो कि उनकी 90वीं वर्षगांठ पर लॉन्च होगी
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्लासिक लेजेंड्स कंपनी Jawa मोटरसाइकिल देश में जल्द अपनी लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। यह एक एनिवर्सरी एडिशन होगा जिसमें कंपनी अपनी 90वीं वर्षगांठ मना रही है और यह पहली जावा 500 OHV को समर्पित होगी। कंपनी ने इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी इसकी सिर्फ 90 बाइक्स की ही देश में बिक्री करेगी। लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी की जावा स्टैंडर्ड पर बेस्ड होगी और इसमें कुछ एक्सक्लूजिव पेंट स्कीम्स दी जाएगी। इसके अलावा इसके फ्यूल टैंक पर 90वीं वर्षगांठ का स्टिकर भी लगाया जाएगा।
कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की है कि उसने अपने एनिवर्सरी मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा ग्राहक जिन ग्राहकों ने जावा की बुकिंग करवाई हुई है, उनके पास भी इस मॉडल को खरीदने का विकल्प है। इसके अलावा कंपनी इसकी डिलीवरी भी जल्दी देगी। बाइक की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है यह थोड़ी प्रीमियम हो सकती है।
जावा एनिवर्सरी एडिशन में साइकिल पार्ट्स समान होंगे और इसके मैकेनिकल में भी कोई बदलाव नहीं होगा। कंपनी इसमें 293 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड मोटर इंजन देगी, जो कि 26 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक्स एब्जॉर्बर दिए जाएंगे। फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि नई जावा सिंगल चैनल ABS के साथ आएगी या फिर डुअल चैनल ABS वर्जन में।
मौजूदा जावा के सिंगल-चैनल ABS वर्जन की कीमत 1.64 लाख रुपये और डुअल-चैनल मॉडल की कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
ये भी पढ़ें:
Bajaj Auto इस दिन लॉन्च कर सकता है अपना चेतक स्कूटर, Urbanite ब्रांड के तहत होगा लॉन्च
70 हजार से भी कम में मिल रही हैं रॉयल एनफील्ड की डीजल बुलेट, देगी 60 kmpl का माइलेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।