भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से होगा फायदा, Range Rover से Rolls Royce तक महंगी कारों को खरीदना हो सकता है सस्ता
India-UK FTA भारत और ब्रिटेन के बीच हाल में ही फ्री टेड एग्रीमेंट पर साइन किए गए हैं। जिसके बाद कई क्षेत्रों में दोनों देशों को बड़ा फायदा मिल सकता है। एग्रीमेंट का फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी होगा। कई ब्रिटिश कारों को अब भारत में खरीदना काफी सस्ता हो सकता है। किन निर्माताओं की कारों को अब भारत में कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत दुनिया के बड़े देशों के साथ लगातार अपने संबंधों को बेहतर कर रहा है। इसी क्रम में हाल में ही भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (India UK Free Trade Agreement) जैसे समझौते पर साइन किए गए हैं। इस एग्रीमेंट जैसे समझौते के बाद ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी बड़ा फायदा होगा। अब किन ब्रिटिश वाहन निर्माताओं की कारों को भारत में खरीदना सस्ता हो जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ एग्रीमेंट
भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हाल में ही साइन किए गए हैं। इसके बाद ब्रिटेन से भारत आने वाली कई कारों को खरीदना सस्ता हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक अभी तक विदेशों से भारत आने वाली कारों पर 100 फीसदी से ज्यादा का टैक्स (luxury car import duty) लगता है। लेकिन इस एग्रीमेंट के लागू होने के बाद इस टैक्स को कम करते हुए 10 फीसदी तक किया जा सकता है।
किन निर्माताओं को होगा फायदा
टैक्स में कमी होने के बाद कई ब्रिटिश वाहन निर्माताओं को इसका बड़ा फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से भारत आने वाली करीब नौ निर्माताओं की 28 कारों को इसका फायदा मिल सकता है। इनमें मैक्लॉरेन की तीन, रोल्स रॉयस की तीन (cheaper Rolls Royce in India), बेंटले की दो, एस्टन मार्टिन की पांच, लोटस की तीन, लैंड रोवर की चार, जगुआर की एक और मिनी की चार कारें शामिल हैं।
कितनी है कीमत
ब्रिटेन से भारतीय बाजार में जिन कारों को ऑफर किया जाता है, उनकी कीमत लाखों- करोड़ों रुपये में है। भारत में 100 फीसदी से ज्यादा के टैक्स के बाद इन कारों की कीमत कई लाख रुपये तक बढ़ जाती है। जानकारी के मुताबिक बीएमडब्ल्यू के ब्रॉन्ड मिनी की ओर से कूपर को ऑफर किया जाता है जिसकी भारत में कीमत 48 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके अलावा लैंड रोवर और रेंज रोवर की कीमत 68-69 लाख रुपये से शुरू होती है। ब्रिटेन से भारत आने वाली सबसे महंगी कारों में रोल्स रॉयस सबसे ऊपर है। इसकी कारों की भारत में कीमत 6.95 करोड़ रुपये से 9.50 करोड़ रुपये के बीच है। इसके अलावा स्पोर्ट्स कार सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली एस्टन मार्टिन की कारों की कीमत तीन से नौ करोड़ रुपये के बीच है। लोटस की कारों की कीमत भी दो से तीन करोड़ रुपये, बेंटले की कारों की कीमत चार से पांच करोड़ रुपये और मैक्लॉरेन की कीमत चार से छह करोड़ रुपये के आस पास है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।