Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki की इन 15 बाइक्स की सामने आई नई कीमतें, Rs 1900 से 3.80 लाख तक बढ़े दाम

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 Apr 2019 10:11 PM (IST)

    India Kawasaki Motor ने अपनी 15 मोटरसाइकिल्स की नई कीमतों की घोषणा की है। इन बाइक्स की कीमतों में 1900 रुपये से लेकर 3.80 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

    Kawasaki की इन 15 बाइक्स की सामने आई नई कीमतें, Rs 1900 से 3.80 लाख तक बढ़े दाम

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। India Kawasaki Motor (IKM) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वो अपनी मोटरसाइकिल्स की कीमतों में 7 फीसद का इजाफा करने जा रही है। हालांकि, उस समय कंपनी ने बाइक्स की कीमतों का कोई भी ऐलान नहीं किया था, लेकिन अब इन मोटरसाइकिल्स की नई कीमतें सामने आ गई हैं। Kawasaki ने अपनी बाइक्स की कीमतों में 1900 रुपये से लेकर 3.80 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, Ninja 300, Versys X-300, Versys 650, Ninja ZX-6R, ZX-14R जैसी मोटरसाइकिल्स की कीमतों में कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है, जो ग्राहकों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। बता दें कि Kawasaki Ninja 300 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.98 लाख रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1900 से 40,000 रुपये तक बढ़ें इनके दाम

    Kawasaki Z900 की कीमतों में 1900 रुपये का इजाफा है। यह कंपनी की ऐसी बाइक है, जिसकी कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है। वहीं, Kawasaki Ninja 400 की कीमतों में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बात करें Ninja 650 की, तो इसकी कीमतों में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इस साल लॉन्च हुई Kawasaki Versys 1000 की कीमतों में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

    सबसे महंगी हुईं ये बाइक्स

    स्टैंडर्ड Ninja H2 की कीमत में 1.69 लाख का इजाफा हुआ है। वहीं, Ninja H2 Carbon की कीमतें 1.99 लाख रुपये बढ़ी हैं। Kawasaki Ninja H2R कंपनी की ऐसी बाइक है, जिसकी कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है। कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत में 3.80 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है।

    जानें किसकी बढ़ी कितनी कीमत

    Vulcan (Black)

    • पुरानी कीमत- 5,48,400 रुपये
    • नई कीमत- 5,49,900 रुपये

    Vulcan S (Orange)

    • पुरानी कीमत- 5,58,400
    • नई कीमत- 5,59,900

    Z650

    • पुरानी कीमत- 5,29,000
    • नई कीमत- 5,69,000

    Ninja 400

    • पुरानी कीमत- 4,69,000
    • नई कीमत- 4,99,000

    Ninja 650

    • पुरानी कीमत- 5,49,000
    • नई कीमत- 5,89,000

    Ninja 650 (KRT)

    • पुरानी कीमत- 5,69,000
    • नई कीमत- 5,99,000

    Z900

    • पुरानी कीमत- 7,68,000
    • नई कीमत- 7,69,900

    Z900RS

    • पुरानी कीमत- 15,30,000
    • नई कीमत- 15,70,000

    Ninja 1000

    • पुरानी कीमत- 9,99,900
    • नई कीमत- 10,29,000

    Ninja H2R

    • पुरानी कीमत- 72,00,000
    • नई कीमत- 75,80,000

    Ninja H2 SX

    • पुरानी कीमत- 21,80,000
    • नई कीमत- 22,89,000

    Ninja H2 SX SE

    • पुरानी कीमत- 26,80,000
    • नई कीमत- 28,19,000

    Versys1000

    • पुरानी कीमत- 10,69,000
    • नई कीमत- 10,89,000

    Ninja H2

    • पुरानी कीमत- 33,30,000
    • नई कीमत- 34,99,000

    Ninja H2 Carbon

    • पुरानी कीमत- 39,80,000
    • नई कीमत- 41, 000 से 79,000

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम    

    comedy show banner