Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने फरवरी 2024 में जमकर बेची गाड़ियां, इधर भारतीयों ने उससे दोगुनी Wagon R खरीद डाली

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 02:33 PM (IST)

    पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (PAMA) के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि देश के अधिकांश वाहन निर्माता हाल के महीनों की तुलना में फरवरी में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। इंडियन ऑटो मार्केट में छोटी गाड़ियों की मांग घट रही है वहीं पाकिस्तान में Suzuki Alto बेस्टसेलर बनकर उभरी। फरवरी 2023 में सुजुकी की इस छोटू कार को कुल 3373 लोगों ने खरीदा।

    Hero Image
    पाक ने फरवरी 2024 में गाड़ियों की बंपर सेल की है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कई महीनों की निराशा के बाद पिछले महीने पाकिस्तानी ऑटो इंडस्ट्री ने थोड़ी राहत की सांस ली है। Pak Auto Industry के अंदर फरवरी 2024 में कुल 9,709 यूनिट कारों की सेल हुई और कुल बिक्री में मासिक स्तर पर 57 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल आई है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लॉर्ड ऑल्टो' ने बचाई इज्जत

    पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (PAMA) के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि देश के अधिकांश वाहन निर्माता हाल के महीनों की तुलना में फरवरी में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं।

    इंडियन ऑटो मार्केट में छोटी गाड़ियों की मांग घट रही है, वहीं पाकिस्तान में Suzuki Alto बेस्टसेलर बनकर उभरी। फरवरी 2023 में सुजुकी की इस छोटू कार को कुल 3,373 लोगों ने खरीदा। यही कारण था कि पाक सुजुकी ने पिछले महीने 520 प्रतिशत की लंबी छलांग लगा दी।

    यह भी पढ़ें- MG Motor लाएगी नई इलेक्ट्रिक कार! कंपनी ने ट्रेडमार्क कराया Excelor EV नेमप्लेट; ये है लॉन्च अपडेट

    भारतीयों ने दोगुनी Wagon R खरीद डाली

    भारत में फरवरी महीने में 3.70 लाख से अधिक कार बेची गई हैं, वहीं पाकिस्तान कुल 9,709 यूनिट सेल करने में सफल रहा। यहां अकेले मारुति सुजुकी वैगनआर को पिछले महीने 19,412 खरीदार मिले, जो पिछले पाकिस्तान में बेची गई कुल कारों के दोगुने से भी अधिक है।

    कई अन्य कंपनियां भी हल्की मुस्कुराहट पाने में कामयाब रही हैं। पाक में टोयोटा की गाड़ियां बेचने वाली इंडस मोटर कंपनी यानी IMC ने भी फरवरी 2024 में कुल 2,036 यूनिट सेल की हैं। 

    क्यों नहीं हो रही बिक्री? 

    पाकिस्तान की ऑटो इंडस्ट्री अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रही है। यहां के एक समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले आठ महीनों में कारों की बिक्री में 41 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस दौरान केवल 59,699 यूनिट ही बिक सकीं।

    लगातार घट रही मांग के पीछे कई कारण हैं। एक तो देश में लगातार गरीबी बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर फाइनेंशियल कंपनियां भी पैसे देने में कतराती नजर आ रही हैं। सरकार द्वारा वाहनों पर तगड़ा टैक्स भी लगाया जाता है। 

    यह भी पढ़ें- Actor Kartik Aaryan ने खरीदी करोड़ों की कार, जानिए कितनी खास है ये लग्जरी एसयूवी