Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025 में Hyundai ने शोकेस की Creta Flex Fuel, कितना दमदार होगा इंजन और कब तक होगी लॉन्‍च, पढ़ें खबर

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 06:00 PM (IST)

    Hyundai Creta Flex Fuel साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से ऑटो एक्‍सपो 2025 के दौरान कई बेहतरीन वाहनों को शोकेस किया है। इनमें Flex Fuel Hyundai Creta भी शामिल है। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hyundai Creta Flex Fuel को Auto Expo 2025 में शोकेस किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए जा रहे Auto Expo 2025 में Hyundai Creta Flex Fuel को भी शोकेस किया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में कितना दमदार इंजन दिया गया है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025 में शोकेस हुई Hyundai Creta Flex Fuel

    हुंडई की ओर से ऑटो एक्‍सपो 2025 के दौरान मिड साइज एसयूवी क्रेटा के फ्लेक्‍स फ्यूल वर्जन को भी शोकेस किया गया है। जिसके बाद यह उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्‍द ही भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च भी कर सकती है।

    कितना दमदार इंजन

    Hyundai Creta Flex Fuel में कंपनी की ओर से इसमें एक लीटर टर्बो जीडीआई इंजन दिया गया है। जिसमें तीन सिलेंडर और 12 वॉल्‍व मिलते हैं। 998 सीसी की क्षमता के इस इंजन से एसयूवी को 120 पीएस की पावर और 172 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। खास बात यह है कि इस इंजन के साथ एसयूवी को 100 फीसदी इथेनॉल पर भी चलाया जा सकता है। एसयूवी के दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक दिए गए हैं और इसमें 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स को दिया गया है।

    कितनी लंबी चौड़ी है एसयूवी

    कंपनी की ओर से Creta Flex Fuel के सिर्फ इंजन में ही बदलाव किया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी की लंबाई-चौड़ाई-ऊंचाई और व्‍हीलबेस आदि में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

    कब तक होगी लॉन्‍च

    Hyundai Creta Flex Fuel के लॉन्‍च को लेकर अभी कोई औपचारिक जानकारी को नहीं दिया गया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इस तकनीक वाली क्रेटा को अगले कुछ महीनों के दौरान भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    किनसे होता है मुकाबला

    Hyundai Creta को मिड साइज एसयूवी के तौर पर लाया जाता है। कंपनी की ओर से लाई जाने वाली इस एसयूवी का बाजार में सीधा मुकाबला Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Tata Nexon, Curvv, Harrier जैसी दमदार एसयूवी के साथ होता है लेकिन अभी इनमें सिर्फ ई-20 तकनीक वाले इंजन को ही दिया जाता है।