Hyundai कर रही छोटी EV पेश करने की तैयारी, IAA में डेब्यू से पहले किया टीजर जारी
Hyundai EV भारत के साथ ही हुंडई की ओर से दुनिया के कई देशों में कई तरह के वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ICE के साथ ही EV सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। जर्मनी में शुरू होने वाले ऑटो शो में हुंडई की ओर से नई ईवी को पेश करने की तैयारी की जा रही है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए वाहनों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। हुंडई मोटर की ओर से भी ईवी सेगमेंट में कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। लेकिन अब निर्माता जल्द ही एक और ईवी के कॉन्सेप्ट को जर्मनी में होने वाले ऑटो शो में पेश करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले जारी हुए टीजर में क्या जानकारी मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
हुंडई कर रही नई ईवी की तैयारी
हुंडई मोटर्स की ओर से जल्द ही नई ईवी को पेश करने की तैयारी कर रही है। नई ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को अगले महीने पेश किया जाएगा। इसके पहले इसका टीजर जारी किया गया है।
क्या मिली जानकारी
निर्माता ने सोशल मीडिया पर दो फोटो जारी की हैं। जिसमें फ्रंट और रियर में मैश पैटर्न वाले बंपर, रियर में स्पॉयलर, नए डिजाइन वाली बॉडी और बोनट की झलक मिल रही है।
किस नाम से आएगी
सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर में कॉन्सेप्ट वर्जन की झलक मिल रही है। नई ईवी को कॉम्पैक्ट कार के तौर पर पेश किया जा सकता है। जिसे Ioniq सीरीज में Ioniq 2 नाम से पेश किया जा सकता है। जिसके बाद यह आयोनिक सीरीज की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी।
कहां होगी पेश
जर्मनी के म्यूनिख में नौ से 14 सिंतबर के बीच ऑटो शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हुंडई की ओर से नई ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया जाएगा।
क्या आएगी भारत
निर्माता की ओर से अभी इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को ही पेश किया जाएगा। जिसके बाद इसे प्रोडक्शन तक लाने में और समय लगेगा। लेकिन एक बार नई ईवी को ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने के बाद इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में निर्माता की ओर से अभी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
Steel can evolve into something unexpected. What do you think happens when strength meets creativity?
Mark your calendars to discover our newest concept: September 9th.#ArtofSteel #Poweryourworld #Hyundai #HyundaiUK pic.twitter.com/21dDOmcvtw
— Hyundai UK (@Hyundai_UK) August 26, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।