Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai ने November 2024 में की 61252 यूनिट्स कारों की बिक्री, HyCNG कारों का रहा 14.4 फीसदी योगदान

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने कुल 61252 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। इसमें से कितनी यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया है और कितनी कारों को देश में खरीदा गया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कितनी बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 01 Dec 2024 08:29 PM (IST)
    Hero Image
    November 2024 में Hyundai ने‍ कितनी यूनिट्स की बिक्री की है। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों की बिक्री करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से November 2024 के दौरान कुल कितने वाहनों की बिक्री की गई है। इनमें से कितनी यूनिट्स का देश और कितनी यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कैसा प्रदर्शन रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी हुई बिक्री

    हुंडई मोटर्स ने बीते महीने के दौरान कुल 61252 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। जिनमें से 48246 यूनिट्स वाहनों की देश में बिक्री हुई है। जबकि 13006 यूनिट्स वाहनों का विदेश में एक्‍सपोर्ट किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Tucson ने Bharat NCAP में दिखाया दम, क्रैश सेफ्टी टेस्ट में मिले 5-स्टार

    नवंबर 2023 में कितनी हुई थी बिक्री

    कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक बीते महीने भले ही 61252 यूनिट्स की बिक्री हुई है। लेकिन ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने नवंबर 2023 के दौरान 65801 यूनिट्स की बिक्री की थी। इनमें से 49451 यूनिट्स की बिक्री देश में हुई थी और 16350 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया था।

    आंकड़ों के मुताबिक कैसा रहा प्रदर्शन

    हुंडई के मुताबिक कंपनी ने बीते महीने 6.9 फीसदी कम कारों की बिक्री की है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 2.4 फीसदी की नेगेटिव ग्रोथ हासिल की है जबकि एक्‍सपोर्ट के मामले में 20.5 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

    जनवरी से नवंबर 2024 में कितनी बिक्री

    कंपनी ने जनवरी 2024 से नवंबर 2024 के दौरान 709041 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिनमें से 563225 यूनिट्स की देश में और 145816 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया है। जबकि जनवरी 2023 से नवंबर 2023 के दौरान कुल 709336 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। जिनमें से 559361 यूनिट्स की देशभर में बिक्री हुई और 149975 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया था। आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से नवंबर 2024 के दौरान ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बिक्री में 0.04 फीसदी की कमी दर्ज हुई है।

    सीएनजी कारों की कैसी रही मांग 

    हुंडई के मुताबिक बीते महीने के दौरान सीएनजी कारों की भी मांग रही है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक HyCNG तकनीक वाली कारों का कुल बिक्री में योगदान 14.4 फीसदी का रहा है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    हुंडई के निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि नवंबर में एसयूवी वर्चस्व को मजबूत करने की दिशा में हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड का प्रयास जारी रहा, जिसमें एसयूवी ने हमारी कुल घरेलू बिक्री में 68.8 फीसदी का योगदान दिया। हमने नवंबर में 22.1 फीसदी का अब तक का सबसे ज्‍यादा मासिक ग्रामीण योगदान प्राप्त करके भारत में अपनी उपस्थिति को भी मजबूत किया है।

    कैसा है पोर्टफोलियो

    हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में सबसे सस्‍ती गाड़ी के तौर पर Hyundai Grand Nios i10 को ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कंपनी की ओर से Hyundai Exter, Hyundai i20, Hyundai Aura, Hyundai Venue, Hyundai Creta, Hyundai Alcazar, Hyundai Tucson, Hyundai ioniq5 जैसी कारों की बिक्री की जाती है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx Vs Hyundai Creta N Line: कौन सी SUV आपके लिए है बेहतर, पढ़ें पूरी खबर