Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Tucson ने Bharat NCAP में दिखाया दम, क्रैश सेफ्टी टेस्ट में मिले 5-स्टार

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 06:02 AM (IST)

    Hyundai Tucson Crash Test हुंडई की Hyundai Tucson 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली दूसरी कार बनी है। इसने Bharat NCAP क्रैस सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार हासिल किए हैं। क्रैश टेस्ट में हुंडई टक्सन के 2.0L पेट्रोल AT सिग्नेचर वेरिएंट को शामिल किया गया था। इसने टेस्ट में अडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 30.84 पॉइंट और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए 42 पॉइंट हासिल किए हैं।

    Hero Image
    Hyundai Tucson को क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को क्रैश सेफ्टी के मामले में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कार के रूम में नहीं जाना जाता था। नई वर्ना इस धारणा को तोड़ने वाली पहली कार थी, जिसमें ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार हासिल किए थे। वहीं, अब हुंडई मोटर की Tucson क्रैश टेस्ट में 5-स्टार हासिल करने वाली दूसरी कार बन गई हैं। हुंडई टक्सन ने इसे भारत NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल किया है। आइए जानते हैं कि Hyundai Tucson किन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेश टेस्ट में मिले 5 स्टार

    • हुंडई टक्सन HMIL के पोर्टफोलियो में 5 स्टार स्कोर हासिल करने वाली हुंडई की दूसरी गाड़ी है। इसे भारत NCAP के जरिए टेस्ट किया गया है। क्रैश टेस्ट में हुंडई टक्सन 2.0L पेट्रोल AT सिग्नेचर को शामिल किया गया था, जो 1,828 किलोग्राम के कर्ब वजन वाली 2-पंक्ति 5-सीटर SUV है। इसने अडल्ट और चाइल्ट दोनों ही क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।
    • क्रैश टेस्ट में फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग के साथ-साथ सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट को भी देखा गया। इस टेस्ट में सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर भी मानक इक्यूमेंट का हिस्सा थे। इसमें चाइल्ड सीट इंस्टॉलेशन के लिए आउटबोर्ड सीटों पर ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट भी दिया गया है।

    Hyundai Tucson Crash Test: अडल्ट पैसेंजर सेफ्टी

    अडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए भारत NCAP के जरिए निर्धारित 32 अंकों में से, हुंडई टक्सन ने 30.84 पॉइंट हासिल किए हैं। वहीं, इसने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट के लिए 14.84/16 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट के लिए 16/16 पॉइंट हासिल की है। हुंडई टक्सन ने कुल 30.84 पॉइंट हासिल करके एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार स्कोर हासिल किए हैं.

    Hyundai Tucson Crash Test: चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी

    चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के मामले में भारत NCAP कुल 49 पॉइंट प्रदान करता है। हुंडई टक्सन ने 42/49 पॉइंट हासिल किए और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार प्राप्त किए। वहीं, इसने डायनेमिक स्कोर में 24/24 पॉइंट, सीआरएस इंस्टॉलेशन स्कोर में 12/12 पॉइंट और वाहन मूल्यांकन स्कोर में 5/13 पॉइंट हासिल किए हैं।

    Hyundai Tucson Crash Test: कीमत और फीचर्स

    हुंडई टक्सन की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 29.02 लाख रुपये से लेकर 35.94 लाख रुपये तक है। यह दो ट्रिम लेवल में आती है, जो प्लेटिनम और सिग्नेचर है। इसके सात ही इसे दो इंजन ऑप्शन 2.0L पेट्रोल और 2.0L डीजल में आती है। इसके सिग्नेचर ट्रिम के साथ केवल डीजल में AWD ऑप्शन मिलता है, जबकि प्लेटिनम ट्रिम लेवल में केवल 2WD लेआउट पेश किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx को Bharat NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग, जानिए किन एडवांस सेफ्टी फीचर्स से है लैस