Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Grand i10 Nios हुई लॉन्च, पहली बार इस सेगमेंट में मिल रहे ये हाइटेक फीचर्स

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 20 Aug 2019 12:40 PM (IST)

    Hyundai Grand i10 NIOS भारत में लॉन्च हो गई है और इसमें बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन प्रीमियम और स्पेसियस कैबिन एडवांस पारवट्रेन ऑप्शन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी मिलेगी।

    Hyundai Grand i10 Nios हुई लॉन्च, पहली बार इस सेगमेंट में मिल रहे ये हाइटेक फीचर्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने नई Hyundai Grand i10 Nios लॉन्च कर दी है। नई Hyundai Grand i10 Nios में बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन, प्रीमियम और स्पेसियस कैबिन, एडवांस पारवट्रेन ऑप्शन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी मिलेगी। आइए जानते हैं कैसी है ये नई Hyundai Grand i10 Nios और इसके फीचर्स कैसे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Grand i10 Nios की लॉन्चिंग के वक्त हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा कि ऑल न्यू ग्रैंड आई 10 एनआईओएस मेड इन इंडिया मेड फॉर द वर्ल्ड प्रोडक्ट है। तीसरी जनरेशन की Hyundai Grand i10 Nios देश में काफी सफल i10 ब्रांड की लगातार तीसरा लॉन्च है। ऑल न्यू Hyundai Grand i10 Nios की लॉन्चिंग के साथ हम भारतीय बाजार में ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवा रहे हैं और ग्राहकों की खुशी के लिए आगे भी काम करने के लिए तैयार रहेंगे।

    हुंडई मोटर इंडिया में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए प्रोगरेसिव डिजाइन, स्टाइलिंग और टेक्नोलॉजी में यकीन करती है। NIOS का अर्थ है ज्यादा, और ऑल न्यू Hyundai Grand i10 Nios वो प्रोडक्ट है जिसमें हम वैल्यू इंजीनियरिंग और बेस्ट क्वालिटी इस सेग्मेंट में बेस्ट फीचर्स की पेशकश कर रहे हैं।

    फीचर्स और कैबिन

    फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में 20.25 सेमी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13.46 सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर और क्लसटर के साथ मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले, Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम, फुल ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, रियर एसी वेंट्स, इको कोटिंग टेक्नोलॉजी, हाइ इफेक्टिव एयरफ्लो, वायरलेस फोन चार्जर, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रियर डिफोगर, रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, USB चार्जर, रियर पावर आउटलेट, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कैबिन की बात की जाए तो इसमें प्रीमियम सीट अपहोल्स्ट्री, वैवी पेटर्न, लूप टाइप डोर हैंडल्स, यूनिक सेंटर फेससिया डिजाइन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, टिल्ट स्टीयरिंग, ड्राइविंग साइड हाइट एडजेस्टमेंट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल एंड फोल्डिंग ऑउटसाइड मिरर्स, लैदर व्रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट सीटिंग और ग्लोसी ब्लैक सेंटर इंटीरियर है।

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात की जाए तो पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 83 पीएस की पावर और 11.6 केजीएम जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जा रहा है कि पेट्रोल वेरिएंट एमटी 20.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और एएमटी 20.5 किमी का माइलेज दे सकती है। इंजन और पावर की बात की जाए तो डीजल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 1186 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 75 पीएस की पावर और 19.4 केजीएम जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जा रहा है कि डीजल वेरिएंट एमटी 26.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और एएमटी 26.2 किमी का माइलेज दे सकती है।

    कीमत

    पेट्रोल वर्जन

    कीमत की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios पेट्रोल MT के Era वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 499,990 रुपये, Magna वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 584,610 रुपये, Sportz वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 638,350 रुपये और Asta वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 713,950 रुपये है।  पेट्रोल AMT के Magna वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 637,610 रुपये,  Sportz वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 698,350 रुपये है।  ड्यूल टोन Sportz वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 668,350 रुपये है।

    डीजल वर्जन

    डीजल MT के Magna वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 670,090 रुपये और Asta वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 799,450 रुपये है। डीजल AMT के Sportz वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 785,350 रुपये है।

    ये भी पढ़ें: बरसात के मौसम में टू-व्हीलर के लिए अपनाएं ये टिप्स, रहोगे सुरक्षित

    ये भी पढ़ें: नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट