Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Grand i10 NIOS का यह वेरिएंट अब नहीं ले सकेंगे आप, आखिर 5 महीने में ही क्यों बंद हो गया यह मॉडल?

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 04:16 PM (IST)

    Hyundai Grand i10 NIOS के कॉर्पोरेट एडिशन की बिक्री बंद कर दी गई है। यह एक स्पोर्टी मॉडल के तौर पोर्टफोलियो में शामिल हुआ था जिसे इसी साल मई में लाया गया था। तो चलिए कॉर्पोरेट एडिशन की खूबियों के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Edition Discontinued, See Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Edition: हुंडई मोटर इंडिया ने इसी साल मई में भारतीय बाजार में हुंडई ग्रैंड 10 का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया था। यह एक स्पोर्टी और हाईटेक फीचर्स के साथ लाई गई थी जो कि मैग्ना वेरिएंट पर आधारित थी। लेकिन अब इस वेरिएंट का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। साथ ही कॉर्पोरेट एडिशन के लिए ली गई बुकिंग को मैग्ना वेरिएंट के लिए रजिस्टर्ड करने के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि हुंडई ग्रैंड i10 निऑस कॉर्पोरेट एडिशन का प्रोडक्शन आखिर क्यों बंद किया गया है, इसके बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि हुंडई अगले साल तक अपकमिंग फेसलिफ़्टेड i10 मॉडल को लाने वाली है, जिसकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। शायद इसी वजह से कंपनी पोर्टफोलियो में बदलाव कर रही है।

    हुंडई ग्रैंड i10 निऑस का पावरट्रेन

    हुंडई ग्रैंड i10 निऑस को पावर देने के लिए इसमें 1.2 लीटर वाला 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम थी। वहीं, ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया था।

    दिया गया था पूरा कॉर्पोरेट लुक

    Hyundai Grand i10 Nios कॉर्पोरेट एडिशन को स्टाइलिंग के मामले में पूरी तरह से कॉर्पोरेट लुक दिया गया था। कार में खास कॉर्पोरेट लोगो को भी रखा गया था, जिससे दूर से ही इस वेरिएंट को पहचाना जा सकता था। इसमें 15-इंच गन मेटल स्टाइल व्हील, रूफ रेल्स, ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, रियर क्रोम गार्निश और ब्लैक पेंटेड ओआरवीएम मिलता था।

    क्या थी इसकी कीमत?

    हुंडई ग्रैंड i10 के कॉर्पोरेट एडिशन को 6.29 लाख की शुरुआती कीमत पर लाया गया था जो कि ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 6.98लाख रुपये तक जाती थी। सितंबर में इस कार की कीमतों को भी बढ़ाया गया था, जिससे इसकी शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपये हो गई थी।

    ये भी देखें-

    Hero Honda CBZ से लेकर नई Xtreme 160R तक, स्पोर्ट्स सेगमेंट में कितनी बदल चुकी हैं इंडियन बाइक्स? देखें लिस्ट

    दिवाली पर खरीदने वाले हैं कार? शोरूम जाने से पहले इन डॉक्युमेंट्स को रख लें साथ, डिलीवरी में नहीं होगी दिक्कत