आज लॉन्च हो सकती है Hyundai की दो शानदार गाड़ियां Aura Facelift और Grand i10 Nios, देखें फीचर्स लिस्ट
Hyundai Aura Facelift And Grand i10 Nios फेसलिफ्ट कारों को आज लॉन्च किया जा सकता है। ये दोनों एक अपडेटेड मॉडल हैं जिसमें लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जा रहा है। इन दोनों मॉडल्स की पूरी डिटेल्स नीचे देखें। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपने नए मॉडल के साथ भारतीय बाजार दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कहा जा रहा है कि आज कंपनी Grand i10 Nios Facelift और Aura Facelift को लॉन्च कर सकती है। इन दोनों मॉडलों की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है और ग्राहक इन्हें 11,000 देकर बुक करा सकते हैं। तो चलिए इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Hyundai Grand i10 Nios Facelift
हुंडई अपने शानदार ग्रैंड i10 निऑस के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही एक अपडेटेड इंजन से मॉडल को लैस किया जा सकता है। पहले मिली जानकारी के मुताबिक, हुंडई ग्रैंड i10 निऑस में 1.2 लीटर वाला 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है।
i10 Nios Facelift के फीचर्स
फीचर्स लिस्ट में ग्रैंड i20 निऑस फेसलिफ्ट मॉडल को कई लेटेस्ट फीचर्स मिलने की उम्मीद है। आठ इंच की मुख्य इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रेश LED DRL, 15-इंच गन मेटल स्टाइल व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Hyundai Aura facelift
हुंडई की दूसरी गाड़ी ऑरा फेसलिफ्ट है, जो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दस्तक दे सकती है। यह इंजन 83hp की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।साथ ही कंपनी इसकी CNG किट का विकल्प भी पेश कर सकती है।
Aura facelift की खूबियां
फीचर्स लिस्ट में ऑरा में 3.5-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे लेटेस्ट फीचर्स को देखे जाने की बात खो जा रही है। वहीं, सेफ्टी के लिए इस नई कार में ABS के साथ EBD, ESC, छह एयरबैग और स्पीडोमीटर और टैकोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।