Hyundai कर रही है बड़ी तैयारी! 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV की टेस्टिंग में सामने आई ये खास बातें
Hyundai 7-Seater EV भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से भी कई वाहनों को इस सेगमेंट में लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai की ओर से भी सात सीटों वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान क्या जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिस कारण निर्माता भी नए नए वाहनों को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश और लॉन्च कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट के पोर्टफोलियो को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में निर्माता किस एसयूवी को ईवी (Hyundai 7-Seater EV) के तौर पर ला सकती है। कब तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
हुंडई ला सकती है नई इलेक्ट्रिक एसयूवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई मोटर्स की ओर से एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी टेस्टिंग की जा रही है।
टेस्टिंग के दौरान मिली जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को हाल में ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि यह यूनिट कवर की गई थी, लेकिन कुछ जानकारी सामने आई हैं। एसयूवी के फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और इसके साइज के मुताबिक यह तीन रो के साथ आ सकती है।
किस एसयूवी को लाया जाएगा
हुंडई की ओर से सात सीटों के विकल्प के साथ Alcazar के ICE वर्जन को बाजार में उपलब्ध करवाया जाता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हुंडई की ओर से इसी एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को अगले कुछ महीनों में पेश किया जा सकता है।
मिलेंगे बैटरी के विकल्प
हुंडई की ओर से अल्काजार एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन में बैटरी के दो विकल्प दिए जा सकते हैं। इसमें 42 और 51.4 kWh की क्षमता के विकल्प हो सकते हैं। इसके साथ ही इसे 500 किलोमीटर के आस-पास की रेंज के साथ लाया जा सकता है।
कैसा है ईवी पोर्टफोलियो
हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की जाती है। इनमें प्रीमियम एसयूवी के तौर पर Hyundai Ioniq5 को ऑफर किया जाता है। वहीं जनवरी 2025 में ही हुंडई की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hyundai Creta को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया है। ऐसे में इन दोनों एसयूवी के बीच में आने वाली अल्काजार को भी इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
कब तक हो सकती है लॉन्च
हुंडई की ओर से अभी इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में साल के आखिर या अगले साल तक पेश किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।