Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta vs Maruti Suzuki Grand Vitara: कीमत और स्पेसिपिकेशन के मामले में कौन बेहतर? यहां जानिए

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 08:00 AM (IST)

    2024 Hyundai Creta की कीमत 1099900 रुपये और 2014900 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है जो एसयूवी के लिए अभी इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं। Maruti Suzuki Grand Vit ...और पढ़ें

    Hero Image
    आइए जान लेते हैं कि Hyundai Creta और Maruti Suzuki Grand Vitara में कौन ज्यादा बेहतर है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai India ने हाल ही में घरेलू बाजार के अंदर अपने सबसे पॉपुलर Creta SUV को कई तरह के डिजाइन और फीचर अपडेट के साथ लॉन्च किया था। ये मिड साइज एसयूवी कई बदलावों के साथ आती है, जो सेगमेंट को फिर से एक्टिव करने में मदद करती है। वहीं, भारतीय बाजार के अंदर Maruti Suzuki Grand Vitara इसको टक्कर दे रही है। आइए, इन दोनों SUVs के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    2024 Hyundai Creta की कीमत 10,99,900 रुपये और 20,14,900 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जो एसयूवी के लिए अभी इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं।

    Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमत 10.80 लाख रुपये से 19.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस तरह हम कह सकते हैं कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अपने हुंडई-बैज प्रतिद्वंद्वी से थोड़ी सस्ती है।

    यह भी पढ़ें- New Skoda Octavia facelift को अपडेटेड डिजाइन के साथ किया गया टीज, जानिए कब देगी दस्तक

    स्पेसिफिकेशन

    Hyundai Creta पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। पेट्रोल के मोर्चे पर, एसयूवी को दो अलग-अलग इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) के साथ उपलब्ध है। ये इंजन 114 bhp की अधिकतम पावर और 143.8 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

    दूसरी पेट्रोल यूनिट 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है, जो 7-स्पीड डीसीटी इकाई के साथ उपलब्ध है। यह पावरट्रेन 157 bhp की अधिकतम पावर और 253 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

    डीजल इंजन 1.5-लीटर यूनिट है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। ये इंजन 115 bhp की अधिकतम पावर और 250 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

    Maruti Suzuki Grand Vitara केवल पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी विकल्पों में उपलब्ध है। एसयूवी को पावर देने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 91 बीएचपी और 102 बीएचपी के बीच पावर आउटपुट देने में सक्षम है, जबकि टॉर्क आउटपुट 122 एनएम और 136.8 एनएम के बीच है। इंजन एक इंटेलिजेंट हाइब्रिड सिस्टम के साथ उपलब्ध है, जबकि ऑफर पर सीएनजी विकल्प भी है।

    यह भी पढ़ें- Skoda Compact SUV को जल्द भारत में किया जाएगा लॉन्च, MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित