Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Skoda Octavia facelift को अपडेटेड डिजाइन के साथ किया गया टीज, जानिए कब देगी दस्तक

    Updated: Sun, 04 Feb 2024 01:43 PM (IST)

    New Skoda Octavia facelift को अपडेटेड डिजाइन के साथ ऑनलाइन टीज किया गया है। नई स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट महत्वपूर्ण बदलावों के साथ वैश्विक स्तर पर पेश की जाएगी। भारत में लॉन्च को लेकर निर्माता ने कोई जानकारी नहीं दी है। इसमें अपडेटेड बंपर और नई टेललाइट्स देखने को मिलेंगी। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो नई उन्नत टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

    Hero Image
    नई स्कोडा ऑक्टेविया सेडान को टीज किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा जल्द ही अपनी अपडेटेड ऑक्टाविस सेडान से पर्दा उठाने के तैयारी कर रही है। इस आगामी गाड़ी को लॉन्च से पहले ऑनलाइन टीज किया गया है। जिसमें इसके डिजाइन का संकेत मिलता है। वैश्विक डेब्यू से पहले नई स्कोडा ऑक्टेविया सेडान को संशोधित स्टाइल और अपडेटेड फीचर्स के साथ दिखी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    इसके अलावा स्लेटेड हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल की रूपरेखा का पता लगाया जा सकता है, खिड़कियों को हाइलाइट करने वाला चिकना क्रोम ट्रिम भी दिखाई देता है। आगामी सेडान में एकदम नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील भी दिखते हैं।

    बैक प्रोफाइल ज्यादा नहीं दिखती है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें अपडेटेड बंपर और नई टेललाइट्स देखने को मिलेंगी। यह एक बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई उन्नत टेक्नोलॉजी सहायता प्राप्त सुविधाओं के साथ आ सकता है।

    इंजन

    पावरट्रेन के पैमाने पर भी नई स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट में कई बदलावों के साथ आने की उम्मीद है। यह अपडेटेड कामिक के समान पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध हो सकता है। अन्य इंजन विकल्पों के तौर पर एक टर्बोचार्ज्ड 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जबकि अन्य विकल्पों में 1.5 लीटर चार-सिलेंडर इकाई और 2.0 लीटर चार-सिलेंडर मोटर शामिल होने की उम्मीद है।

    भारत में बंद है यह गाड़ी

    बता दें स्कोडा ने भारत में सुपर्ब के साथ-साथ ऑक्टेविया सेडान को भी बंद कर दिया है। नई ऑक्टेविया के भारतीय लॉन्च को लेकर कोई भी जानकार वाहन निर्माता के द्वारा नहीं दी गई है। मौजूदा समय में कार निर्माता सेडान सेगमेंट में स्लाविया पेश करता है जिसने दो साल पहले रैपिड की जगह ली थी।

    ये भी पढ़ें- Bharat Mobility Expo 2024 में दिखी Suzuki GSX-8R की झलक, जल्द हो सकती है लॉन्च

    comedy show banner