Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल लॉन्‍च होगी Hyundai Creta Electric, Auto Expo 2025 में होगी कीमतों की घोषणा, जानें कितनी है रेंज, कैसे हैं फीचर्स

    Hyundai Creta Electric Launch At Auto Expo 2025 साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से 17 जनवरी को Auto Expo 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए जाएंगे कितनी क्षमता की बैटरी और मोटर मिलेगी। कितनी रेंज के साथ आएगी। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 16 Jan 2025 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Creta Electric ऑटो एक्‍सपो 2025 में होगी लॉन्‍च। पढ़ें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में Hyundai Creta Electric को Auto Expo 2025 के पहले दिन लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा। कितनी क्षमता की बैटरी और मोटर मिलेगी। कितनी रेंज के साथ एसयूवी को लाया जा सकता है। संभावित कीमत क्‍या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल लॉन्‍च होगी Hyundai Creta Electric

    हुंडई की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Hyundai Creta Electric को Auto Expo 2025 के पहले दिन भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसके साथ ही इसकी रेंज भी 500 किलोमीटर के आस-पास तक होगी।

    यह भी पढ़ें- Honda Elevate Vs Hyundai Creta: दोनों एसयूवी में मिलता है Black Edition, किसे खरीदना होगा बेहतर, पढ़ें पूरी खबर

    कैसे होंगे फीचर्स

    Hyundai Creta Electric में कंपनी की ओर से In Car Payment, डिजिटल की, शिफ्ट बाय वायर, सिंगल पेडल ड्राइव, व्‍हीकल टू लोड, एडवांस क्‍लाइमेट कंट्रोल, बोस का 8 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, 10.25 इंच की ड्यूल कर्वीलिनियर स्‍क्रीन के साथ एचडी इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, 268 भाषाओं में वॉयस कमांड, पैनोरमिक सनरूफ, हुंडई ब्‍लूलिंक कनेक्टिविटी, ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी रंग का इंटीरियर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें ओशन ब्‍लू रंग की एंबिएंट लाइट्स, फ्लोटिंग कंसोल, 10.25 इंच इंंफोटेनमेंट और इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, नए अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यू्ल जोन क्‍लाइमेट कंंट्रोल, 2610 एमएम का व्‍हीलबेस, 8वे पावर्ड फ्रंट सीट, ड्राइवर मेमोरी सीट, 22 लीटर फ्रंक स्‍पेस, 433 लीटर का बूट स्‍पेस इसमें मिलेगा।

    कितनी होगी सुरक्षित

    Hyundai Creta EV में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा जाएगा। इसमें एडवांस हाई स्‍ट्रेंथ स्‍टील का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा इसमें 19 सेफ्टी फंक्‍शंस के साथ Level-2 ADAS, छह एयरबैग, ऑल व्‍हील डिस्‍क ब्रेक, ईपीबी, ऑटो होल्‍ड, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ईएससी, वीएसएम, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इनके साथ ही इसमें एसवीएम, बीवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर, पार्किंग सेंसर को भी सेफ्टी फीचर के तौर पर दिया जाएगा।

    कितनी दमदार बैटरी और रेंज

    कंपनी की ओर से इसमें बैटरी के दो विकल्‍प दिए गए हैं। जिसमें 42 KWh की क्षमता की बैटरी से इसे 390 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और 51.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी से इसे सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसमें लगी मोटर से इसे 7.9 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड मिलेगी। इसकी बैटरी को डीसी चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं 11kW के वॉल बॉक्‍स चार्जर से 10 से 100 फीसदी चार्ज करने में चार घंटे का समय लगेगा।

    कितनी होगी कीमत

    हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत की सही जानकारी तो लॉन्‍च के समय मिलेगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    किनसे होगा मुकाबला

    Auto Expo 2025 में ही Maruti Grand Vitara Electric को भी लॉन्‍च किया जाएगा। जिसके बाद Hyundai Creta EV का सीधा मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक, JSW MG ZS EV, Tata Curvv EV जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होगा।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025: कैसे मिलेगी Ticket, क्‍या होगी Timing, किस दिन से आम जनता की होगी एंट्री, पढ़ें पूरी डिटेल