अगले महीने लॉन्च हो सकती हैं Hyundai की ये स्पेशल एडिशन वाली कारें, होंगे ये बड़े बदलाव
क्रेटा और अलकजार एडवेंचर एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एसयूवी में अपहोल्स्ट्री के लिए कंट्रास्ट स्टिचिंग और हेडरेस्ट और डोर सिल्स पर एडवेंचर एडिशन बैज मिल सकते हैं। एडवेंचर एडिशन में मानक मॉडल के समान पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे। क्रेटा 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है जबकि अल्कज़ार 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई क्रेटा और अलकजार एसयूवी के एडवेंचर एडिशन लॉन्च करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले महीने यानी अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। ये स्पेशल एडवेंचर ए़डिशन में आने वाली गाड़ी नियमित मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आएगी। दोनों एसयूवी के फ्रंट और रियर बंपर, विंग मिरर, रूफ रेल्स और अलॉय व्हील्स पर ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलने की उम्मीद है। इन्हें नई एक्सटर माइक्रो एसयूवी के समान नई रेंजर खाकी कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
इंटीरियर में होंगे ये बदलाव?
क्रेटा और अलकजार एडवेंचर एडिशन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एसयूवी में अपहोल्स्ट्री के लिए कंट्रास्ट स्टिचिंग और हेडरेस्ट और डोर सिल्स पर 'एडवेंचर एडिशन' बैज मिल सकते हैं। हुंडई क्रेटा पहले से ही इंडियन मार्केट में काफी डिमांड वाली एसयूवी कार है। इस स्पेशल एडिशन के लिए ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कैसा होगा इसका इंजन
एडवेंचर एडिशन में मानक मॉडल के समान पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे। क्रेटा 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है, जबकि अल्कज़ार 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। दोनों मॉडलों को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है।
कैसा होगा लुक?
एडवेंचर एडिशन में ब्लैक एलिमेंट की भरमार हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि एसयूवी में ब्लैक-आउट बम्पर गार्निश, रूफ रेल्स, ओआरवीएम और अलॉय व्हील मिल सकते हैं। दोनों एसयूवी में 'एडवेंचर एडिशन' बैज भी मिलेगा। जिसको देखकर आप इस स्पेशल एडिशन का पता लगा सकते हैं। एडवेंचर एडिशन की बैजिंग पाने के बाद ये एसयूवी और भी ज्यादा ऑफ-रोडिंग लुक फील देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।