Hyundai Creta Adventure Edition कब होगी लॉन्च? जानें क्या होगा खास
क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन में नया रेंजर खाकी कलर ऑप्शन मिलेगा जो इसके एडवेंचर होने को दर्शाता है। इसे पहले नए एक्सटर से शुरू किया गया था। स्पेशल एडिशन में रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक-आउट व्हील्स भी मिलेंगे। ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दो एसयूवी की छत और ग्रिल तक फैला हुआ है। आइये डिटेल में जानते हैं। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हमने हाल ही में बताया था कि Hyundai Creta और Alcazar SUVs के लिए एक नए विशेष संस्करण पर काम कर रही है। दक्षिण कोरियाई निर्माता ने हाल ही में दोनों एसयूवी के आगामी एडवेंचर एडिशन का टीज़र जारी किया है, जिसके बारे में आपको हमने पहले बताया था। अब इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं इस अपकमिंग स्पेशल एडिशन से जुड़े हुई संभावित फीचर्स के बारे में।
कब तक होगी लॉन्च?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रेटा और अल्कजार एडवेंचर संस्करण सितंबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है। जबकि क्रेटा का पहले एक सीमित संस्करण नाइट एडिशन आ चुका है - यह अल्कजार का पहला विशेष संस्करण होगा।
Hyundai Creta Adventure Edition की खासियत
क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन में नया रेंजर खाकी कलर ऑप्शन मिलेगा, जो इसके एडवेंचर होने को दर्शाता है। इसे पहले नए एक्सटर से शुरू किया गया था। स्पेशल एडिशन में रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक-आउट व्हील्स भी मिलेंगे। ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट दो एसयूवी की छत और ग्रिल तक फैला हुआ है।
क्या बंद हो जाएगा नाइट एडिशन?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग एडवेंचर एडिशन क्रेटा के नाइट संस्करण का रिप्लेसमेंट हो सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं। जैसे बाद वाले को टेलगेट पर 'नाइट' बैज मिला, एडवेंचर एडिशन को भी 'एडवेंचर' बैज मिलेगा, हालांकि इसे फ्रंट फेंडर पर रखा गया है, इसका एक हिस्सा फ्रंट डोर पर है। फिलहाल, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि दोनों एसयूवी में टेलगेट पर एडवेंचर बैज भी मिलेगा या नहीं।
कैसा होगा फीचर्स?
Hyundai Creta और Alcazar एडवेंचर एडिशन के केबिन में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स के लिए फिर से डिजाइन की गई अपहोल्स्ट्री और नए एलीमेंट हो सकते हैं। उम्मीद है कि इनमें फीचर्स के मामले में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।