Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta N Line का नाइट एडिशन हुआ पेश, केवल 900 गाड़ियों का होगा प्रोडक्शन

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 08:59 AM (IST)

    Hyundai Creta N Line Night Edition SUV Debut एन लाइन नाइट एडिशन काफी हद तक क्रेटा एन लाइन 1.0 टर्बो जैसा दिखता है। यह एक्सक्लूसिव एन-लाइन बंपर डार्क क्रोम में फ्रंट ग्रिल डबल एग्जॉस्ट साइड स्कर्ट और स्पॉइलर के साथ आता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Hyundai Creta N Line Night Edition लुक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई ने जून 2022 में क्रेटा एन लाइन एसयूवी को ब्राजील के बाजार में पेश किया था। इस संस्करण को खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने अब नई Hyundai Creta N Line Night Edition को ब्राजील में पेश किया है। इस स्पेशल एडिशन की खास बात यह है कि कंपनी केवल इसकी 900 गाड़ियों को बनाएगी। आइये जानते हैं इस एडिशन में क्या कुछ मिलेगा खास।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई हुंडई क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन भी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है। ADAS तकनीक बेस्ड ऑटोपायलट, लेन सहायक, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग के साथ कॉलिजन वार्निंग और साइड कैमरे जैसी एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।

    Hyundai Creta N Line से नाइट एडिशन में कुछ बदलाव आपको देखने को मिलेगा। नैचुरल एस्पिरेटेड 2.0 इंजन भी मिलेगा। लगभग 29 लाख रुपये की कीमत पर Hyundai Creta N Line Night Edition SUV लाइन-अप का नया टॉप-एंड वेरिएंट है। SUV एक 2.0-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 157bhp और 188Nm का टार्क पैदा करता है।

    फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन 167bhp की पावर और 202Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए फ्रंट व्हील्स को पावर ट्रांसमिट किया जाता है।

    Hyundai Creta N Line Night Edition लुक

    एन लाइन नाइट एडिशन काफी हद तक क्रेटा एन लाइन 1.0 टर्बो जैसा दिखता है। यह एक्सक्लूसिव एन-लाइन बंपर, डार्क क्रोम में फ्रंट ग्रिल, डबल एग्जॉस्ट, साइड स्कर्ट और स्पॉइलर के साथ आता है।

    नाइट एडिशन को आप दूर से ही देख कर पहचान सकते हैं। क्योंकि, यह एडिशन ऑल ब्लैक लुक में दिखाई देगी। इस SUV में LED लाइटिंग सिस्टम और एक्सक्लूसिव 18-इंच ब्लैक फिनिश्ड व्हील्स दिया गया है, जो इसके लुक को और भी प्रीमियम बनाते हैं।