Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta N-line: हुंडई के अपकमिंग क्रेटा मॉडल का लुक आया सामने, जानें क्या कुछ दिखा स्पाई शॉट में

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 12:46 PM (IST)

    हुंडई ने कुछ दिन पहले ही एक टीजर को जारी किया था जिसमें क्रेटा की गाड़ी पर N-line का लोगो देखने को मिलता था। यह इस बात का इशारा था कि हुंडई जल्द ही Creta N-line को लॉन्च करने वाली है।

    Hero Image
    hyundai Creta N-line की टेस्टिंग हुई शुरू, जानें फीचर्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता Hyundai इन दिनों अपनी अपकमिंग Venue N-line पर काम कर रही है, इसे अगले महीने लॉन्च किया जाना है। इसी बीच एक और खबर आ रही है कि हुंडई ने अपनी क्रेटा SUV के N-line वर्जन पर भी काम शुरू कर दिया है। इसे हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसमें इसके बाहरी लुक की झलक देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक, इस नई कार को पहले ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर और फिर बाकी देशों में लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक: हुंडई ने कुछ दिन पहले ही एक टीजर को जारी किया था, जिसमें क्रेटा की गाड़ी पर N-line का लोगो देखने को मिलता था। यह इस बात का इशारा था कि हुंडई जल्द ही Creta N-line को लॉन्च करने वाली है। टेस्टिंग के दौरान देखे गये मॉडल में लगभग सभी बिट्सनजर आते हैं जो इसे अन्य क्रेटा वेरिएंट से अलग करेंगे। क्रेटा एन लाइन एसयूवी के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन पर आधारित है, जिसमें इंटीग्रेटिड LED DRL, LED यूनिट के साथ सी-आकार के आयताकार हेडलैंप के साथ मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर भी मिल सकता है। लीक तस्वीरों में ग्रिल इंसर्ट को i20 N लाइन के समान डार्क क्रोम में समाप्त किया गया है।

    इंजन: पावरट्रेन के मामलें में क्रेटा एन लाइन को एक स्पोर्टियर वर्जन के रूप में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें केवल 7-स्पीड डीसीटी के साथ 1.4 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल मोटर मिलने की संभावना है, जो 138bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, भारत में पहले से मिलने वाले एन लाइन मॉडल में तीन इंजन विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट, 1.5 लीटर CRDI डीजल यूनिट और 1.4 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन है।

    कीमत और राइवल: भारत में हुंडई फिलहाल Venue N-line की लॉन्चिंग में लगी हुई है, जिसे अगले महीने लॉन्च किया जाना है। उम्मीद है कि इसके बाद Creta N-line को लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसका मुकाबला Kia Seltos GT-line, Tata Harrier और MG Hector जैसी गाड़ियों के साथ होगा।