Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta Adventure और Alcazar Adventure को किया गया टीज, जल्द हो सकती हैं लॉन्च

    Hyundai Motor India Limited ने पहली बार Hyundai Creta Adventure और Alcazar Adventure को टीज किया है। Hyundai Creta और Alcazar एडवेंचर एडिशन के टीजर में कुछ नई चीजें देखने को मिली हैं। इसमें एक नया ग्रीन कलर रेड ब्रेक कैलीपर्स के साथ काले रंग के अलॉय व्हील्स और ऐसा लगता है कि रेड एक्सेंट के साथ साइड स्कर्ट भी दिए गए हैं।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 04 Aug 2023 04:16 PM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Creta Adventure and Hyundai Alcazar Adventure teased

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Motor India Limited ने पहली बार Creta और Alcazar के एडवेंचर एडिशन को टीज किया है। इन दोनों एसयूवी कारों का विशेष संस्करण जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। निर्माता ने पहले ही दोनों एसयूवी के लिए नेमप्लेट को ट्रेडमार्क कर दिया है। क्रेटा एडवेंचर एडिशन और अल्कजार एडवेंचर एडिशन केवल कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta और Alcazar के एडवेंचर एडिशन में क्या खास?

    Hyundai Creta और Alcazar एडवेंचर एडिशन के टीजर में कुछ नई चीजें देखने को मिली हैं। इसमें एक नया ग्रीन कलर, रेड ब्रेक कैलीपर्स के साथ काले रंग के अलॉय व्हील्स और ऐसा लगता है कि रेड एक्सेंट के साथ साइड स्कर्ट भी दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट फेंडर पर एडवेंचर बैजिंग दी गई है। उम्मीद है कि हुंडई थोड़ा और मजबूत लुक देने के लिए फ्रंट और रियर बंपर को भी अपडेट करेगी। इनके फॉक्स स्किड प्लेट्स में भी बदलाव हो सकते हैं।

    Hyundai Creta और Alcazar एडवेंचर एडिशन का इंटीरियर

    Hyundai Creta और Alcazar एडवेंचर एडिशन के केबिन में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स के लिए फिर से डिजाइन की गई अपहोल्स्ट्री और नए एलीमेंट हो सकते हैं। हालांकि, कारों के इंटीरियर को अभी तक टीज नहीं गया है। ऐसे में किसी भी अपडेट की पुष्टि नहीं की जा सकती है। उम्मीद है कि इनमें फीचर्स के मामले में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

    इंजन

    Hyundai Creta और Alcazar के एडवेंचर एडिशन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं करेगी। क्रेटा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती रहेगी। पेट्रोल इंजन 113 bhp की अधिकतम पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

    ये 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। फिर डीजल इंजन है, जो 113 बीएचपी की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है लेकिन टॉर्क आउटपुट 250 एनएम से कहीं अधिक है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

    वहीं, Alcazar में समान गियरबॉक्स विकल्पों के साथ समान डीजल इंजन भी मिलता है। हालांकि, इसका पेट्रोल इंजन अलग है। इसकी क्षमता भी 1.5 लीटर है लेकिन इसमें टर्बोचार्जर मिलता है। ये अधिकतम 158 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।