Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai की तीन कारों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें किन कारों को खरीदना अब हो गया महंगा

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 06:00 PM (IST)

    Hyundai price increase वाहन निर्माताओं की ओर से नए साल में अपनी Cars and SUVs की कीमतों को अपडेट किया जाता है। इसी क्रम में साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भी तीन कारों की कीमतों को अपडेट किया गया है। कंपनी ने किन कारों की कीमतों को बढ़ाया है। कितनी बढ़ोतरी की गई है। अब किस कीमत पर इनको ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hyundai ने तीन कारों की कीमतों में की बढ़ोतरी। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से February 2025 में अपनी तीन कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। किस सेगमेंट की किस गाड़ी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी (Hyundai car price hike) की गई है। अब इनको किस कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हुईं Hyundai की तीन कारें

    हुंडई मोटर्स की ओर से तीन कारों की कीमतों में बढ़ोतरी (increased car prices) कर दी गई है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली Verna, Grand Nios i10 और Venue N-Line की कीमतों को February 2025 में बढ़ा दिया गया है।

    कितनी बढ़ी कीमत

    जानकारी के मुताबिक Hyundai Verna की कीमतों में सात हजार रुपये तक की बढ़ोतरी (Hyundai latest price update) की है। Grand Nios i10 की कीमत को 15200 रुपये तक बढ़ाया गया है। वहीं Venue N-Line को खरीदना अब सात हजार रुपये तक महंगा हो गया है।

    पहले दी थी कीमत बढ़ाने की जानकारी

    कंपनी की ओर से दिसंबर 2024 में ही कीमतों को बढ़ाने की जानकारी दे दी गई थी। इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी के बाद नए साल में कीमतों को बढ़ाने की जानकारी को पहले ही दिया गया था। जिसके बाद अब तीन कारों को महंगा कर दिया गया है।

    Hyundai Verna की क्‍या है नई कीमत

    Hyundai की ओर से मिड साइज सेडान कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hyundai Verna की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत अब 11.07 लाख रुपये हो गई है। इसके टॉप वेरिएंट को 17.55 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Hyundai Grand Nios i10 की नई कीमत

    हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की ओर से सबसे सस्‍ती गाड़ी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hyundai Grand Nios i10 की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इसके बेस वेरिएंट को 5.98 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके टॉप वेरिएंट को 8.62 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।

    Hyundai Venue N-Line की क्‍या है नई कीमत

    सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में हुंडई की ओर से वेन्‍यू को लाया जाता है। इसके स्‍पोर्टी वर्जन के तौर पर N-Line को ऑफर किया जाता है। अब इस वर्जन की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 12.15 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.97 लाख रुपये हो गई है।