Hyundai Verna के मिड वेरिएंट S को है घर लाना, तीन लाख रुपये की Down Payment के बाद कितनी देनी होगी EMI
Car Finance Plan भारतीय बाजार में Hyundai Cars की ओर से Mid Size Sedan Car के तौर पर Hyundai Verna को ऑफर किया जाता है। अगर आप भी इस गाड़ी के मिड वेरिएंट S को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके लिए तीन लाख रुपये की Down Payment देने के बाद कितने रुपये महीने की EMI देनी (Hyundai Verna S Down Payment and EMI) होगी। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट में कई वाहनों को Hyundai की ओर से ऑफर किया जाता है। अगर आप भी कंपनी की Mid Size Sedan Car के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hyundai Verna के मिड वेरिएंट S को खरीदने का मन बना रहे हैं और तीन लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी (Hyundai Verna S Down Payment and EMI) होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Hyundai Verna S Variant Price
Hyundai की ओर से Verna के मिड वेरिएंट के तौर पर S को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम (Hyundai Verna S Price) कीमत 12.12 लाख रुपये है। इस गाड़ी को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 1.28 लाख रुपये आरटीओ और करीब 51 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इसके अलावा टीसीएस चार्ज के तौर पर 12124 रुपये देने होंगे। जिसके बाद Hyundai Verna S on road price करीब 14.04 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।
तीन लाख Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर आप इस गाड़ी के मिड वेरिएंट S को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में तीन लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 11.04 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 11.04 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 17773 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
कितनी महंगी पड़ेगी कार
अगर आप 9 फीसदी की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 11.04 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 17773 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Hyundai Verna S के लिए करीब 3.88 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 17.92 लाख रुपये हो जाएगी।
किनसे होता है मुकाबला
Hyundai की ओर से Verna को कंपनी Mid Size Sedan Car के तौर पर ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला Skoda Slavia, Volkswagen Virtus, Honda City और Maruti Ciaz के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।