Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai ने की बड़ी घोषणा, GST में कटौती के बाद अपनी कारों की कीमतों में की भारी कमी, पढ़ें लिस्‍ट

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:00 PM (IST)

    Hyundai prices भारत में हुंडई मोटर की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा होने के बाद अपनी कारों की कीमत कम कर दी है। किस कार की कीमत में कितनी कमी की गई है। अब कब से कम कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    हुंडई ने अपनी कारों की कीमत को कितना कम किया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद अब सभी वाहन निर्माता अपनी कारों की कीमत में कमी कर रहे हैं। जिसके बाद हुंडई मोटर की ओर से अभी यह घोषणा कर दी गई है। निर्माता की ओर से किस गाड़ी की कीमत में कितनी कमी की गई है। इसे कब से लागू किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई की कारों की कीमत हुई कम

    हुंडई मोटर की ओर से जानकारी दी गई है कि वह भी अपनी कारों की कीमत में कमी कर रही है। जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद ऐसा किया जा रहा है।

    किस गाड़ी की कीमत में कितनी कमी

    निर्माता की ओर से बताया गया है कि वह अपनी सभी कारों की कीमत को कम करेगी। Hyundai Grand Nios i10 की कीमत में 73808 रुपये, ऑरा की कीमत में 78465 रुपये, एक्‍सटर की कीमत में 89209 रुपये, आई-20 की कीमत में 98 हजार रुपये, आई-20 एन लाइन की कीमत में 1.08 लाख रुपये, वेन्‍यू की कीमत में 1.23 लाख रुपये, वेन्‍यू एन लाइन की कीमत में 1.19 लाख रुपये, वर्ना की कीमत में 60 हजार रुपये, क्रेटा की कीमत में 72 हजार रुपये, क्रेटा एन लाइन की कीमत में 71 हजार रुपये, अल्‍काजार की कीमत में 75 हजार रुपये और ट्यूशॉ की कीमत में 2.40 लाख रुपये तक कम किए गए हैं।

    कब से कीमत होंगी कम

    हुंडई की ओर से बताया गया है कि वह इन कीमतों को 22 सितंबर से लागू करेगी। जिसके बाद देशभर में कम कीमत पर हुंडई की कारों को खरीदा जा सकता है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर उन सो किम ने कहा कि हम यात्री वाहनों पर जीएसटी कम करने के भारत सरकार के प्रगतिशील और दूरदर्शी कदम की सराहना करते हैं। यह सुधार न केवल ऑटोमोटिव उद्योग को बढ़ावा देगा, बल्कि व्यक्तिगत परिवहन को और अधिक किफायती और सुलभ बनाकर लाखों ग्राहकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक मज़बूत कदम भी है। जैसे-जैसे भारत विकसित भारत के पथ पर आगे बढ़ रहा है, हुंडई अपनी कारों और एसयूवी के माध्यम से मूल्य, नवीनता और ड्राइविंग का आनंद प्रदान करते हुए देश की विकास महत्वाकांक्षाओं के साथ तालमेल बिठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    सरकार ने की थी घोषणा

    केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की स्‍लैब को बदला जाएगा। जिसके बाद अधिकतर वाहनों की कीमत में कमी की गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner