Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Aura को मिले नए फीचर्स, 9 हजार हुई महंगी, जानें क्या है नई कीमत?

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 09:00 PM (IST)

    Hyundai Aura Price Hike हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान हुंडई ऑरा के SX वेरिएंट को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। अब इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप और ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी ने SX वेरिएंट की कीमतों में 9000 रुपये की बढ़ोतरी की है। ऑरा एसएक्स में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 83hp की पावर देता है।

    Hero Image
    Hyundai Aura SX वेरिएंट में जुड़े नए फीचर्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura के SX वेरिएंट को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। यह SX वेरिएंट को टॉप-स्पेक Aura SX(O) के नीचे पेश किया जाता है। अब यह पहले से ज्यादा फीचर्स से लैस हो गई है। इसमें अब प्रोजेक्टर हेडलैंप और फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल (FATC) सिस्टम के साथ ही और भी कई फीचर्स के साथ लैस किया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Hyundai Aura को और कौन-से फीचर्स से लैस किया गया है और इसकी नई कीमतें क्या हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Aura की नई कीमतें

    वेरिएंट पेट्रोल-MT (रुपये में) पेट्रोल-AMT CNG-MT
    E 6.54 लाख - 7.55 लाख
    S 7.38 लाख 8.08 लाख 8.37 लाख
    Corporate 7.48 लाख - 8.47 लाख
    SX 8.23 (नई) लाख - 9.20 (नई) लाख 
    SX+ - 8.95 लाख -
    SX(O) 8.74 लाख - -

    Aura को नए फीचर्स देने के साथ ही SX वेरिएंट की कीमतों में 9,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Aura SX 1.2 पेट्रोल MT की नई कीमत 8.24 लाख रुपये और Aura SX 1.2 CNG MT की कीमत 9.20 लाख रुपये कर दी गई है। इसके पहले प्रोजेक्टर हेडलैंप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स केवल SX(O) और SX+ AMT ट्रिम्स में ही ऑफर किया जाता था। अब इन्हें SX ट्रिम में भी शामिल कर दिया गया है।

    Hyundai Aura के नए फीचर्स

    Aura SX वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल को शामिल किया गया है। इन फीचर्स के अलावा, इसमें पहले से 20.25 सेमी (8-इंच) का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की, 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील को ऑफर किया जाता रहा है।

    Hyundai Aura का इंजन

    Aura SX में पहले वाला ही 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को दिया गया है, जो 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका CNG ऑप्शन को भी इसी इंजन के साथ ऑफर किया जाता है, जो 69hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। वहीं, SX+ AMT वेरिएंट ऑटोमैटिक ऑप्शन के रूप में मिलता है।

    comedy show banner
    comedy show banner