Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में कैसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, इन आसान तरीकों से झटपट बन जाएगा आपका डीएल

    अगर आप राजस्थान के निवासी है और अपने लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों की जानकारी दे रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है अप्लाई करने का तरीका।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 14 Dec 2022 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    ऑनलाइन और ऑफलाइन राजस्थान में कैसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप किसी भी वाहन को घर से बाहर लेकर निकलते हैं तो सबसे पहले आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके बिना आपका भारी-भरकम चालान भी कट सकता है। अगर आप राजस्थान के निवासी हैं तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए आप अपना डीएल आसानी से बनवा सकते हैं। हम ऑनलाइन और ऑफलाइन डीएल बनवाने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

    राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन या आरटीओ कार्यालय के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष होनी चहिए।

    • सबसे पहले आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट- parivahan.gov.in/parivahan/ के वेवसाइट पर जाना होगा।
    • इसके बाद ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करें।
    • ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी मदद का चयन करें।
    • राज्य के रूप में राजस्थान का चयन करें।
    • फॉर्म भरें।
    • जब ये सब भर लें, उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
    • ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट स्लॉट बुक करें।
    • चयनित तिथि और समय पर डीएल टेस्ट के लिए उपस्थित हों।
    • जब आपका टेस्ट पास हो जाएगा आपके आवेदन को डीएल जारी कर दिया जाएगा।
    • यदि आवेदक आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा नहीं कर पा रहा है, तो उसे सीधे आरटीओ ऑफिस का दौरा करना होगा।

    कैसे करें ऑफलाइन अप्लाई

    • ऑफलाइन का मतलब यही होता है कि आपको सीधे आरटीओ दफ्तर में जाकर अप्लाई करना होगा।
    • अपने जिले के आरटीओ कार्यालय जाएं।
    • आवेदन पत्र को सभी इनफार्मेशन के साथ भरकर जमा करें।
    • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
    • ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए डीएल टेस्ट शेड्यूल करें।
    • अगर आवेदक टेस्ट में पास हो जाते हैं तो डीएल आवेदक के घर भेज दिया जाएगा।
    • आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    चोरों से हमेशा रहें दो कदम आगे, इन आसान तरीकों से करें अपनी कार की सुरक्षा

    सड़क पर क्यों बनी होती है जेब्रा क्रॉसिंग? काली और सफेद पट्टियों के पीछे छिपे हैं कई राज