बिहार में है रजिस्ट्रेशन और गुम हो गई गाड़ी की RC तो तुरंत करें ये काम, तुरंत बन जाएगा डुप्लीकेट सर्टिफिकेट
अगर आप बिहार के निवासी है और गलती से आरसी खो गया हैं तो ऐसे में आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको बताएंगे आप कैसे अपना डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए कैसे अप्लाई करें।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। जब भी आप घर से बाहर अपने वाहन को लेकर निकलते हैं तो आपके पास कार और बाइक के कागज होने जरुरी होते हैं। वरना आपका हजारों का चालान कट सकता है। अगर आप बिहार के निवासी है और आपका आरसी खो गया है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे आप कैसे अपने राज्य में डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवाए। आप डुप्लीकेट आरसी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरसी वाहन के लिए बहुत उपयोगी कागज है।
बिहार में डुप्लीकेट आरसी के लिए आवश्यक दस्तावेज
- फॉर्म 26 के तहत आपका आवेदन करना है
- प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
- वैध बीमा प्रमाणपत्र
- पते का प्रमाण पत्र
- कमर्शियल वाहनों में यातायात पुलिस और विंग परिवहन विभाग से चालान क्लीयरेंस
- वाणिज्यिक वाहनों में लेखा विभाग से टैक्स निकासी
- पैन कार्ड की सत्यापित प्रति या फॉर्म 60 और फार्म 61 के प्रति
- चेसिस और इंजन पेंसिल प्रिंट
- खुद के हस्ताक्षर प्रमाण
- हलफनामा जिसमें कहा गया है कि आरसी खो गई है और जब्त नहीं की गई है
- फॉर्म 26 में अंतिम पंजीकरण प्राधिकारी को पंजीकरण के डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें
कैसे भरें फॉर्म
- सबसे पहले आप परिवाहन की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ बेवसाइट पर जाए । इसके बाद बेवसाइट को खोलें और ऑनलाइन सेवा के लिए मेनू का चयन करें, ड्रॉप डाउन मेनू खोलें और नीचे दी गई फोटो में वाहन से संबंधी सेवाओं का चयन करें।
- इसके बाद आप अपने राज्य को चुने । सिलेक्ट स्टेट डायरेक्ट वाहन परिवहन वेबसाइट के बाद।
- आप इसके बाद नया पेज खोलें और बाईं ओर राज्य और आरटीओ का सलेक्शन करें
- खुद के साइन,पते में परिवर्तन, दृष्टि बंधन [जोड़ें/जारी रखें/समाप्ति], डुप्लीकेट आरसी) के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सेवाओं को सेलेक्ट करें।
- वाहन पंजीकरण संख्या और चेसिस नंबर (अंतिम 5 वर्ण) के रूप में अपना वाहन विवरण दर्ज करें उसके बाद ओके के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके अपने वाहन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। यह आप अपने वाहन से जुड़ी सारी जानकारी देख सकते हैं। वाहन किसके नाम पर है, इसका पंजीकरण कब हुआ था आपको इसकी सारी जानकारी मिल जाएगी. यहा तक की आपके वाहन का बीमा कब समाप्त होगा ये भी पता चल जाएगा।
- अब आप डुप्लीकेट आरसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आप पूरी जानकारी भरें और अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।