Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से कितनी बदल गई Hyundai Verna 2023, यहां जानें वेरिएंट वाइज फीचर्स और इंजन

    भारतीय बाजार में Hyundai Verna 2023 लॉन्च हो गई है। इसमें आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस कार को पहले से काफी बदला है इसमें आपको काफी कुछ नए फीचर्स मिलते हैं। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 22 Mar 2023 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    पहले से कितनी बदल गई Hyundai Verna 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में Hyundai ने अपनी 2023 Verna मिड-साइज सेडान को 10.90 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें वाहन निर्माता कंपनी ने वैश्विक लाइनअप से प्रेरित डिजाइन में एक नये पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने इस कार को कुल 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिन्हें इंजन और गियरबॉक्स के बेस्ड पर अलग -अलग किया है। चलिए आपको बताते हैं कार के वेरिएंट और फीचर्स के बारे में ताकि आप इस कार को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।

    Hyundai Verna 2023

    पहले वाली Hyundai Verna में क्या कुछ था

    इसमें  1.5-लीटर एनएम का इंजन था। प्रोजेक्टर हेडलैंप, फुल व्हील कवर, डुअल टोन इंटीरियर, यूएसबी चार्जर (सी-टाइप), 6 एयरबैग, डे और नाइट मिरर, आपातकालीन स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), ऑटो हेडलैंप, ISOFIX इसमें मिलता था।

    Hyundai Verna S

    इसमें 1.5 लीटर एन, एमटी का इंजन है। एलईडी पोजीशनिंग लैंप और डीआरएल 15 इंच के अलॉय व्हील, 8.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फ्रंट और रियर स्पीकर , ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, कलर टीएफटी एमआईडी के साथ डिजिटल क्लस्टर, आइडल स्टॉप एंड गो (ISG), ग्लोव बॉक्स कूलिंग, क्रूज  कंट्रोल , टीपीएमएस मिलता है।

    Hyundai Verna SX

    इस कार में 1.5 लीटर एनए, एमटी /सीवीटी मिलता है। एलईडी हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील,इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट ट्रंक, ड्राइव मोड कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम जैसी कई सुविधाएं इस कार में मिलती है।

    Hyundai Verna SX(O)

    इस कार में 1.5 लीटर एनए , एमटी/सीवीटी का इंजन मिलता है। इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हुंडई ब्लू लिंक, बोस 8-स्पीकर सिस्टम, एडिएएस लेवल 2 भी इस कार में मिलता है।

    Hyundai Verna SX Turbo

    इस कार में 1.5 लीटर टर्बो, एमटी/डीसीटी का इंजन मिलता है। इसके साथ ही इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील (काला),रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर, हुंडई वेरना एसएक्स (ओ) टर्बो, हुंडई वेरना एसएक्स (ओ) टर्बो, 16 इंच के अलॉय व्हील, रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर मिलता है।