Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Verna 2023 Launched: वरना हुई पहले से कहीं ज्यादा एडवांस, सेफ्टी-पावर को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 01:16 PM (IST)

    Hyundai Verna 2023 Launched in India Today Hyundai Verna sedan के बेस वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख से शुरू होती है वहीं टॉप मॉडल अगर आप खरीदने जाएंगे तो आपको 17.38 लाख रुपये एक्स-शोरूम अदा करना पड़ेगा। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Hyundai Verna 2023 Launched in India Today

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लंबे इंतजार के बात आज Hyundai ने अपनी नई सेडान 2023 Verna को 10.90 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। पहले की कंपैरिजन में अब वरना काफी एडवांस हो गई है। इंजन के मामले में भी पावरफुल हो गई है। कंपनी ने खुलासा किया है कि इस सेडान की एक महीने में 8 हजार बुकिंग प्राप्त की है। आइये जानते हैं पहले से कितना बदल गई है आपकी कार?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई वरना कलर और वेरिएंट

    नई वरना कुल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें ईएक्स, एस, एसएक्स, और एसएक्स (ओ) शामिल है। इसके अलावा, इसमें 7 कलर ऑप्शन टाइफून सिल्वर, फेयरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन में पेश किया गया है।

    2023 वरना नई कीमत

    Hyundai Verna sedan के बेस वेरिएंट की कीमत 10.90 लाख से शुरू होती है, वहीं टॉप मॉडल अगर आप खरीदने जाएंगे तो आपको 17.38 लाख रुपये एक्स-शोरूम अदा करना पड़ेगा। अब कंपनी इस गाड़ी को दो इंजन ऑप्शन में पेश कर रही है, जिसके अनुसार कीमतों को तय किया गया है।

    एडवांस हुआ केबिन

    नई Hyundai Verna के इंटीरियर में ड्यूल-टोन बेज-ब्लैक इंटीरियर और डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे दिखने में ये गाड़ी ऑल न्यू लगने लगती है। ऑल-न्यू वरना में एंबियंट लाइट फीचर भी दिया गया है, जिससे केबिन का एक्सपीरिएंस अब पूरी तरह से बदलने वाला है। ड्राइवर अपने मोड के अनुसार, डैशबोर्ड का कलर थीम भी बदल सकते हैं।

    वरना में फ्रंट एसी वेंट्स हैं जो डैशबोर्ड डिजाइन को और भी बेहतरीन बना रहे हैं। क्लाइमेट कंट्रोल के अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एक इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर दिया गया है।

    हुंडई वरना सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी के लिहाज से देखें तो ये कार पहले से कहीं ज्यादा एडवांस हो गई है। ऑल-न्यू वरना में 6-एयरबैग, सभी 4 डिस्क ब्रेक और ईबीडी के साथ एबीएस सभी वेरिएंट पर स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं, जबकि फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट टाइप सस्पेंशन और रियर में एक वर्टिकल शॉक एब्जॉर्बर के साथ टॉर्सियन बीम एक्सल ऑफर किया जाएगा। नई Honda City की तरह ही Verna भी कुछ वेरिएंट्स के लिए ADAS ऑफर कर रही है