Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Honda ने 13 लाख कारों को बुलाया है वापस, किस दिक्कत के चलते लिया गया ये फैसला

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 02:35 PM (IST)

    Honda Motor ने दुनिया भर से अपनी 13 लाख कारों को रिकॉल किया है। भारी संख्या में हुए इस रिकॉल को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने कहा है कि इस बड़े पैमाने पर वाहन वापसी से अमेरिका में 12 लाख कनाडा में 88000 और मैक्सिको में 16000 कार मॉडल प्रभावित हुए हैं। आइए जानते हैं कि इसकी पूरी वजह क्या है।

    Hero Image
    Honda recalls 13 lakh cars worldwide over rear camera issues check details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी कार निर्माता कंपनी Honda Motor ने दुनिया भर से अपनी 13 लाख कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने ये फैसला अपनी कार मॉडलों में आने वाली एक प्रमुख दिक्कत को लेकर किया है। इसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने कहा कि इन कारों की वापसी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको से कंपनी के विभिन्न मॉडलों के रूप में की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है दिक्कत?

    जानकारी के मुताबिक रियरव्यू कैमरे में संभावित समस्या के कारण होंडा मोटर ने दुनिया भर से अपनी 13 लाख कारों को वापस बुलाया है। भारी संख्या में हुए इस रिकॉल को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने कहा है कि इस बड़े पैमाने पर वाहन वापसी से अमेरिका में 12 लाख , कनाडा में 88,000 और मैक्सिको में 16,000 कार मॉडल प्रभावित हुए हैं। ये कार रिकॉल 2018 और 2023 के बीच निर्मित ओडिसी, 2019 और 2022 के बीच निर्मित पायलट व 2019 और 2023 के बीच पेश किए गए पासपोर्ट जैसे मॉडलों को प्रभावित करेगा।

    कंपनी ने बढ़ाई वारंटी

    इसको लेकर होंडा मोटर ने कहा है कि प्रभावित वाहनों में coaxial cable connector सही से काम नहीं कर रहा है, जिसके चलते कारों का रियर व्यू कैमरा प्रभावित हुआ है। इस केबल कनेक्टर में खराबी के परिणामस्वरूप रियरव्यू कैमरे की फुटेज डिस्प्ले पर दिखाई नहीं दे रही है।

    एनएचटीएसए के रिकॉल दस्तावेज से पता चला है कि अधिकृत होंडा डीलर मौजूदा डिस्प्ले ऑडियो और वाहन टर्मिनल कनेक्शन के बीच एक बेहतर केबल हार्नेस और वाहन केबल कनेक्टर पर एक स्ट्रेटनिंग कवर स्थापित करेंगे जो ऑडियो डिस्प्ले यूनिट को ठीक से कनेक्ट करेगा।

    जापानी कार निर्माता ने कथित तौर पर 2021 में समस्या से प्रभावित वाहनों की वारंटी बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक, कार निर्माता ने एनएचटीएसए के साथ एक फाइलिंग में कहा है कि उसे मई 2017 और जून 2023 के बीच रियरव्यू कैमरा मुद्दे से संबंधित कुल 273,870 वारंटी दावे प्राप्त हुए हैं।

    हालांकि, कार निर्माता कंपनी ने दावा किया है कि उसे इस मुद्दे से संबंधित किसी भी चोट या मौत की जानकारी नहीं है, जिसके लिए उसने इतनी बड़ी संख्या में वाहनों को वापस बुलाया है।

    comedy show banner
    comedy show banner